जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Employees Federation Punjab : आज 20 अगस्त 2022 को प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष जसविंदर सिंह चपत के नेतृत्व में प्रेस क्लब जालंधर में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ पंजाब (एसबीसी) की प्रेस वार्ता हुई। जिसमें राज्य के मुख्य सलाहकार श्री रमेश कुमार सहोटा ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि 1966 से संघ सरकार की ओर से अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग समाज के कर्मचारियों, छात्रों/आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है. समय का। उक्त के अनुसार महासंघ के नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष।
यह भी पढ़ें : Entertainment Production House Launch : सोफिया अक्षय एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस लांच
जसविंदर सिंह छपर के नेतृत्व में पंजाब के इन तबकों के कार्यकर्ताओं ने समाज के लोगों को संवैधानिक अधिकार दिलाए. छात्र/आम लोगों को लामबंद किया जाएगा और बड़े पैमाने पर संघर्ष छेड़ा जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष एस. जसविंदर सिंह चापर को पंजाब सरकार से पूरी उम्मीद है कि इन वर्गों से संबंधित पिछली सरकारों द्वारा की गई ज्यादतियों से एससी निराश होकर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी। समुदाय ने अहम भूमिका निभाई है। चपर ने कहा कि वर्तमान सरकार एस.सी./बी.सी. वर्गा और उनकी समस्याओं जैसे 16 जून 1995 से संविधान के 85वें संशोधन को लागू करने, 10/20/2014 के असंवैधानिक पत्र को वापस लेने और इस संबंध में अंतरिम आदेश दिनांक 28/01/ माननीय सर्वोच्च न्यायालय का 2022. 85वां संशोधन 19/10/2006 तक वैध है और खाली करने की शर्त भी समाप्त कर दी गई है।
Employees Federation Punjab : अतः माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जरनैल सिंह के मामले में दीवानी रिट याचिका 30621/2011 के अंतरिम निर्णय को बिना किसी देरी के तत्काल लागू करने के निर्देश जारी किए जाएं। इस अवसर पर राज्य महासचिव निर्मल जीत, मुख्य कानूनी सलाहकार राम निरंजन कांत जालंधर, राज्य के मुख्य आयोजक परविंदर कुमार कपूरथला, राज्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कट महासचिव देविंदर भट्टी फिल्लौर, रतन लाल सहोता कपूरथला, गुरमीत थापा श्री अमृतसर, डॉ दविंदर सिंह फरीदकोट, करनैल सिंह तलवार, विजय पाल सिंह होशियारपुर, रूपिंदर सलहाई फिरोजपुर, डॉ बयंत सिंह बरनाला, तरसेम चंद संगरूर, हरसुखजीत सिंह हैप्पी लुधियाना, मुकेश कुमार एसएएस नगर मोहाली, मंजीत कुमार नंगल, जतिंदर कुमार जालंधर, मनजीतिंदर सिंह बठिंडा, परमजीत सिंह नवां शहर, दविंदर सिंह श्री फतेहगढ़ साहिब, जगदेव कौल चंडीगढ़, सम्मी राजपुरा, जगदेव सिंह गुरदासपुर, सुरिंदर कुमार रोपड़, जगसीर सिंह मानसा, गुरदयाल सिंह दोसांझ शहीद भगत सिंह नगर, कुलविंदर सिंह समाना, अजमेर सिंह मलेरकोटला, मंजीत सिंह बांगर, डिंपल, परमिंदर कौर पटियाला, कुलदीप सिंह मोगा, लखवीर सिंह भट्टी, दविंदर पाल सिंह श्री 75 श्री फतेहगढ़ साहिब के अलावा, पंजाब के सभी कोनों से बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे..
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------