जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): बीती 14 फरवरी को पंजाब के निकाय चुनावों के आज नतीजे आने शुरू हो गए है। मिली जानकारी अनुसार जालंधर के लोहियां ख़ास में चुनावों के परिणाम घोषित हो गए है। लोहियां में मतगणना पूरी हो चुकी है जिसमें 13 में से 10 पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीते है जबकि 3 पर आज़ाद उम्मीदवारों ने जीत अपने नाम की है। जानकारी के लिए बता दें कि लोहियां खास में 13 वार्ड में 42 उम्मीदवार मैदान में थे।
इन उम्मीदवारों ने जीत की हासिल
वार्ड 1 सवर्ण कौर (कांग्रेस)
वार्ड 2 बलदेव सिंह (कांग्रेस)
वार्ड 3 परमिंदर कौर (कांग्रेस)
वार्ड 4 सुखविंदर नेगी (आजाद)
वार्ड 5 परवीन कुमारी (आजाद)
वार्ड 6 जगजीत सिंह (कांग्रेस)
वार्ड 7 रानी (कांग्रेस)
वार्ड 8 गुरजीत सिंह (कांग्रेस)
वार्ड 9 बलविंदर सिंह (कांग्रेस)
वार्ड 10 गुरबीर सिंह ( कांग्रेस)
वार्ड 11 मंजीत सिंह ( आजाद)
वार्ड 12 प्रदीप कुमार ( कांग्रेस)
वार्ड 13 सीमा ( कांग्रेस)
वहीं नूरमहल में 13 में से 11 पर आज़ाद उम्मीदवार जीते और 1 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है।
नूरमहल में जीतने में उम्मीदवार
1. बबली (आजाद)
2. अनिल कुमार (आजाद)
3. दीपक कुमार (आजाद)
4. जंग बहादुर (आजाद)
5. ममता जसपाल (भाजपा)
6. बलबीर चंद कौलधर (आजाद)
7. हरदीप कौर (आजाद)
8. नंद किशोर (आजाद)
9. सुमन कुमारी (आजाद)
10. राजीव मिश्रा (आजाद)
11. सुमन सेखरी (आजाद)
12. कृष्णा देवी संधू (आजाद)
13 वलती राम (आजाद)
अलावलपुर में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार
अलावलपुर में 11 में 10 पर आजाद प्रत्याशी जीते, 1 पर अकाली दल
वार्ड 1: रचना (आजाद)
वार्ड 2: कृष्णा देवी (आजाद)
वार्ड 3: राज रानी (आजाद)
वार्ड 4: जसवीर कौर (शिअद)
वार्ड 5: नीलम रानी (आजाद)
वार्ड 6: मुकद्दर लाल (आजाद)
वार्ड 7: कविता रानी (आजाद)
वार्ड 8: पंकज शर्मा (आजाद)
वार्ड 9: नरेश कुमार (आजाद)
वार्ड 10: मदन लाल (आजाद)
वार्ड 11: बृज भूषण (आजाद)
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------