एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Educational Tour of Science City : इनोसेंट हाट्र्स लोहारां के कक्षा सातवीं के साइंस क्लब के छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु साइंस सिटी ले जाया गया। वहां छात्रों ने साइंस गैलरी, मैथ्स गैलरी, इल्यूजऩ गैलरी, स्पोट्र्स गैलरी, बड्र्स सेंचुरी, डोम थिएटर, वर्चुअल रियलिटी गैलरी, क्लाइमेट चेंज थिएटर का भ्रमण किया। छात्र विज्ञान के वास्तविक जीवन के अनुभवों को देखकर आश्चर्यचकित रह गए।
यह भी पढ़ें : Industrial tour in Chohal – SD कॉलेज ने होशियारपुर, चोहल (पंजाब) में औद्योगिक दौरा किया
Educational Tour of Science City : उन्होंने हैरान कर देने वाले थ्री डी शोज़ व लेज़र शो का भी आनंद उठाया। तत्पश्चात बच्चे क्लाइमेट चेंज रूम में गए जहां पर उन्होंने परिवर्तित होते मौसमों के कारणों को जाना। मौसम के अचानक बदलाव के लिए किन सावधानियों की आवश्यकता है, इसके बारे में जाना। बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। इस प्रकार उनकी यह शैक्षणिक यात्रा ज्ञानवर्धक व आनंदपूर्वक रही। प्रिंसिपल सुश्री शालू सहगल ने बताया कि विद्यालय समय-समय पर विद्याॢथयों के लिए इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन करता रहता है।