एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : +2 Board Results : एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर की छात्राओं द्वारा पंजाब स्कूल बोर्ड द्वारा आयोजित +2 की परीक्षाओं में गौरवशाली प्रदर्शन प्रदर्शित कर संस्था को गौरवान्वित किया। आट्र्स वर्ग में कु. हर्षिता जैन एवं जसनीत धनंजल ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, कु. रश्मीन कौर ने 97.89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं कु. वंशिता एवं प्रगति वडेरा ने 97.5 प्रतिशत अंकों से तीसरा स्थान हासिल किया। कामर्स वर्ग में कु. तानिया ने 96.5 प्रतिशत अंकों से पहला, कु. शामली, सिमरनदीप, सुरभि, प्रभलीन एवं हुनरप्रीत ने 96 प्रतिशत अंकों से दूसरा एवं कु. अंकिता और महताब कौर ने 95 प्रतिशत अंकों से तीसरा स्थान हासिल किया।
यह भी पढ़ें : Educational Tour of Science City – Innocent Hearts लोहारां के साइंस क्लब के छात्रों ने किया साइंस सिटी का शैक्षणिक भ्रमण
मेडिकल वर्ग में कु. दिव्या आहुजा ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, कु. सिमरन सोढी ने 90.8 प्रतिशत अंकों से दूसरा एवं कु. इशिका ने 89.2 प्रतिशत अंकों से तीसरा स्थान प्राप्त किया। नॉन मेडिकल वर्ग में कु. स्मृति एवं अनुभा ने 95 प्रतिशत अंकों से पहला, कु. उपिन्दर एवं इरा भाटिया ने 94.2 प्रतिशत अंकों से दूसरा एवं कु. जैसमीन ने 93.6 प्रतिशत अंकों से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस परीक्षा में कुल 30 छात्राओं ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए एवं कुल 95 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर श्रेष्ठता का परिचय दिया। संस्था की सभी छात्राएं फस्र्ट डिवीजन में उत्तीर्ण हुई। विभिन्न विषयों के वर्गों में कुल 110 छात्राओं ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था का मान बढ़ाया।
+2 Board Results : छात्राओं द्वारा प्राप्त शानदार अंकों के लिए संस्था प्रबंधकों ने अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने हमारी संस्था एवं हमारे प्रति विश्वास जताया जिससे छात्राओं ने अपने अथक परिश्रम के द्वारा अच्छे अंक प्राप्त कर अपने अभिभावकों, गुरुजनों एवं संस्था के मान-सम्मान में बढ़ौतरी की। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विजित छात्राओं को तहे दिल से बधाई दी एवं कहा कि एच.एम.वी. संस्था छात्राओं का केवल शैक्षणिक विकास ही नहीं करती बल्कि सर्वांगीण विकास करने में भी सक्षम है। श्रीमती मीनाक्षी स्याल, स्कूल कोआर्डिनेटर ने विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त उत्कृष्ठ परिणाम के लिए उनको बधाई दी एवं कहा कि हमारी संस्था पिछले कई दशकों से ही अपने उचित यत्नों एवं प्रयासों से विद्यार्थियों का सर्वोन्मुखी विकास कर उन्हें श्रेष्ठ और उच्च भविष्य प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास रहती है ताकि वे अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर एक स्वस्थ खुशहाल समाज का निर्माण कर सके।