एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Education World Ranking : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने 2022-23 ग्रैंड ज्यूरी उच्च शिक्षा रैंकिंग में उत्कृष्ट नेतृत्व का पुरस्कार प्राप्त कर एक स्वर्ण युग का आरंभ कर संस्थान को उच्चता के शिखर पर प्रतिस्थापित करने का गौरव प्राप्त किया। इसके साथ ही हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर ने एजुकेशन वल्र्ड रैंकिंग में पंजाब में नम्बर 1 और भारत में नंबर 4 स्थान प्राप्त कर गौरव अनुभव किया।
यह भी पढ़ें : Induction Program for Students – Innocent Hearts में ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम
सुविख्यात शिक्षाविदों की ग्रैंड ज्यूरी जिसमें प्रो. ए.एस. सीताराम, आईएसईसी (सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन संस्थान), बैंगलौर से शिक्षा के पूर्व प्रोफैसर श्री दीपक कुमार मुकादम, संस्थापक, प्रबंधन परिषद्, मुंबई, आई.टी. उद्यमी एवं कोआर्डिनेटर मैंबर सौराष्ट्र विश्वविद्यालय और गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय से डॉ. हिरेन घेलानी ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए कुल 510 प्रतिभागियों में से एचएमवी को सर्वश्रेष्ठ चयनित किया।
Education World Ranking : प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने इस विलक्षण उपलब्धि हेतु डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति, नई दिल्ली के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं फैकल्टी, स्टाफ सदस्यों, छात्राओं, कर्मचारियों एवं शुभचिंतकों को उनके निरन्तर समर्थन हेतु बधाई दी जिसके कारण संस्थान यह पुरस्कार प्राप्त करने में सक्षम बन सका।