जालंधर (ब्यूरो): स्थानिय बस्ती शेख की दशहरा ग्राऊंड में 28 मई से 1 जून शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक में होने वाली 5 दिवसीय श्री कृष्ण कथा के प्रचार – प्रसार हेतु धर्मशाला शिव मंदिर बस्ती शेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रवचन करते हुए आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी पंकिजा भारती ने कहा कि भगवान शिव के तन पर साँप लिपटे हुए हैं। प्रभु का यह पक्ष बहुत ही प्रेरणा देने वाला है। पहला ये साँप काल के प्रतीक हैं। ये भगवान शिव के गले या भुजाओं पर तीन-तीन घेरे लेकर लिपटे रहते हैं। ये तीन घेरे भूत, वर्तमान और भविष्य के प्रतीक हैं। एक दुर्गुणी प्राणी होते हुए ये भी शंकर के गले का हार है। यह भगवान शिव की शक्ति और करूणा दोनों के बारे में बताता है। ब्रह्मज्ञान में स्थित साधक को भी और इस संसार को भी अपना साथ, अपना प्यार देते हैं। निकृष्टतम याने बुरे से बुरे मनुष्य को भी वे गले लगाने में सकुचाते नहीं। इसलिए आज हमें भी ज़रूरत है ऐसे गुरू की जो भगवान शिव की ही भांति हमें इस माया रूपी संसार से निकाल कर अपना सान्धिय और प्रेम प्रदान करें । ]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------