जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): डिप्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस (Dips Group of Institutions) के चेयरमैन व एमडी तरविंदर सिंह राजू के 85 वर्षीय पिता गुरबचन सिंह का निधन हो गया। गुरबचन सिंह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उन्हें श्रीमन अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। माडल टाउन (Model town) स्थित उनके घर पर शहरवासी शोक व्यक्त करने के लिए आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी बेटियां विदेश से लौट रही हैं और अभी संस्कार का समय तय नहीं किया गया है।
चेयरमैन गुरबचन सिंह (Chairman Gurbachan Singh) की तरफ से 1994 में ढिलवां ब्रांच के साथ ही इस ग्रुप की ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा देने की शुरूआत की थी। जिसके बाद ग्रुप फैलता गया और अब डिप्स ग्रुप के अधीन 31 संस्थान आते हैं, जिनमें पोलिटेक्निक, डिग्री कालेज, मैनेजमेंट एंडकालेज, बीएड कालेज और 26 पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड और सीबीएसई से जुड़े स्कूल भी शामिल हैं। ग्रुप के संस्थान साहिबजादा अजीत सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------