जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Deekshaarambh-2023 : हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के प्रोत्साहन अधीन नवागंतुक छात्राओं के स्वागत हेतु दीक्षारंभ समारोह 2023-24 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वरूप स्थानीय एडवाइकारी कमेटी के सदस्य सुरेन्द्र सेठ उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्जवलित कर सर्वमंगल की कामना हेतु किया गया। इस उपरांत ग्रीन प्लांटर एवं फाईन आर्टस विभाग की ओर से पेंटिंग भेंट कर मुख्यातिथि का अभिनंदन किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं का सर्वप्रथम संस्था प्रांगण अभिनंदन किया एवं कहा कि आपको भारत की उच्चतम संस्था में शिक्षा ग्रहण करने का गौरव मिला है।
एच.एम.वी. न केवल अपने प्रशासनिक कार्यों बल्कि इनोवेशन हेतु विलक्षण उपलब्धियों के लिए भी विश्व विख्यात है। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्यत की कामना की एवं कहा कि आप अपने अभिलाषी लक्ष्य को प्राप्त कर न केवल अपना, परिवार का अपितु संपूर्ण राष्ट्र को गौरवान्वित करें। मुख्यातिथि सुरेन्द्र सेठ ने छात्राओं को कहा कि आप एक सर्वोच्च संस्था में दाखिल हुए हैं जहां आपका न केवल प्रशासनिक बल्कि सर्वांगीण विकास संभव है। आप सदैव अपना उत्तम कर्म करते हुए समय की गुणवत्ता को समझें एवं अपने व्यक्तिगत को सुगंधित कर समाज व राष्ट्र को लाभान्वित करें। अपने भीतर की क्षमता को उजागर करते हुए सदैव उत्तम करने का प्रयास करें। इस अवसर पर डिजाइन विभाग की पूजा को अपने स्टार्टअप में रजिस्टर होने पर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : launch BBA in Retail Management : DAV University जालंधर और Maruti Suzuki ने मिलकर लॉन्च की बीबीए रिटेल मैनेजमेंट
Deekshaarambh-2023 : समस्त समारोह का आयोजन डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा एवं डीन इनोवेशन एवं रिसर्च डा. अंजना भाटिया के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर डॉ. सीमा मरवाहा ने छात्राओं को कालेज की विभिन्न गतिविधियों से परिचित करवाते हुए प्रशासनिक दाखिला संबन्धी मूल्यवर्धक जानकारी दी। उन्होंने संस्था में चल रहे विभिन्न कोर्सों की जानकारी भी छात्राओं को दी। इस उपरांत विभिन्न विभागों के अध्यक्षों ने कालेज की विभिन्न गतिविधियों से छात्राओं को परिचित करवाया। डॉ. आशमीन कौर – आईक्यूएसी कॉआर्डीनेटर ने छात्राओं की सामान्य काउंसलिंग की। बीनू गुप्ता ने स्टूडेंट वैलफेयर के बारे में जानकारी दी।
डॉ. शालू बतरा ने छात्राओं को कालेज के अनुशासन से परिचित करवाया। जगजीत भाटिया ने प्लेसमेंट की जानकारी दी। डॉ. अंजना भाटिया ने उद्यमशीलता, स्टार्टअप एवं इनोवेशन की विस्तृत चर्चा की। डॉ. वीना अरोड़ा ने संस्था के एनएसएस प्रोग्राम संबंधी एवं सोनिया महेंद्रू ने एनसीसी के बारे में जानकारी दी। नवागंतुक छात्राओं को प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने ज्योति प्रदान कर एवं मौली बांधकर तथा अंगवस्त्र प्रदान कर शुभाषीश दिया। इस अवसर पर एनएसएस यूनिट के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा, हरमनु पाल एवं सदस्य डॉ. ज्योति गोगिया व परमिंदर सिंह के संरक्षण में छात्राओं द्वारा लाए गए पौधों का पौधारोपण कर वातावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------