जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : DC Visit in Different Branchs : दफ़्तर के कामकाज को और तेज करने और ज़ीरो पैंडैंसी को यकीनी बनाने के लिए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने मंगलवार को डी.सी. दफ़्तर की अलग -अलग ब्रांचो का निरीक्षण किया और आधिकारियों को बकाया मामलों के जल्दी से जल्दी निपटारे को यकीनी बनाने के आदेश दिए। डिप्टी कमिश्नर, जिनके साथ सहायक कमिश्नर हरदीप सिंह भी मौजूद थे, की तरफ से निरीक्षक ब्रांच, एम. ए. ब्रांच और अमला शाखा सहित अलग -अलग शाखाओं की पड़ताल दौरान पैंडैसी चैक की गई।
यह भी पढ़ें : DC New Orders For Fire Cracker Licence – ज़िलें में पटाख़ा विक्रेताओं के लिए ऐकसलपोसिव एक्ट के अंतर्गत मिलने वाला कोई लायसंस जारी नहीं किया जायेगा : डिप्टी कमिश्नर
इस अवसर पर उन्होंने आधिकारियों को आदेश दिए कि यह यकीनी बनाया जाये कि दफ़्तर में किसी प्रकार की कोई पैंडैंसी न रहे और व्यवस्था में उचित पारदर्शिता और जवाबदेही की महत्ता पर ज़ोर दिया। उन्होंने सहायक कमिश्नर को कहा कि जिन दफ़्तरों की तरफ किसी किस्म की पैंडैंसी है, की हर सप्ताह बैठक बुला कर मामलें के जल्दी से जल्दी निपटारे को यकीनी बनाया जाये।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
DC Visit in Different Branchs : थोरी ने निरीक्षण दौरान ब्रांच को आधुनिक बनाने पर ज़ोर देते हुए आधिकारियों को दफ़्तरों की साफ़ -सफ़ाई, ज़रुरी फर्नीचर की व्यवस्था और संभाल को यकीनी बनाने के निर्देश दिए। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि उनकी तरफ से शखाओं की नियमित पड़ताल की गई है, जिससे इनके कामकाज को और तेज किया जा सके और शखाओं के कामकाज में यदि कुछ कमी है तो उसे दूर किया जा सके। उन्होंने दफ़्तर के कामकाज में और पारदर्शिता लाने के लिए संजीदा कदम उठाने पर ज़ोर दिया ,जिससे लोगों को बिना किसी देरी के उचित ढंग के साथ सेवाएं प्रदान की जा सके।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------