जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): डी. सी. ऑफिस में आज ट्रांजिट पास यानी कफ्र्यू में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने की आज्ञा लेने वालों की भीड़ देखने को
मिली। पास लेने वालों में मची जल्दबाजी की होड़ में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के नियमों की परवाह नहीं की गई। लोग आम दिनों की भांति एक दूसरे के साथ चिपके हुए लाइनों में लगे दिखाई दिए।
इसके अलावा प्रशासन की ओर से उचित व्यवस्था ना किए जाने के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस्ती पीर दाद से ट्रांजिट पास लेने पंहुचे नरेश कुमार ने बताया कि वह अपनी बेटी को लेने के लिए लुधियाना जाना चाहते हैं। पहले वह एक लाइन में लगे डेढ़ घंटे बाद कहा गया कि दूसरी लाइन में लगना होगा। एक घंटे से वह दूसरी लाइन में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पा रहा कि उनकी अर्जी यहां भी ली जाएगी या फिर किसी और जगह भेज दिया जाएगा।
इस संबंध में डी.सी. कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो किसी को मालूम ही नहीं कि पूरी परिक्रिया क्या है तो कोई बात सुनने के लिए ही तैयार नहीं थे। कर्मचारियों का नाकारात्मक रवैया लोगों की परेशानी बढ़ाने के लिए काफी है। इसके अलावा लोगों आपस में दूरी बनाने की अपील का भी कोई असर देखने का नहीं मिला ऐसा लग रहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग महज शब्दों तक ही सीमित है। लोगों में इसके प्रति जागरूक्ता देखने का नही मिली और ना किसी प्रशसानिक कर्मचारी में इसे कायम रखने की रूची दिखाई दी।
प्रशासन को लोगों की इस प्रकार की समस्याओं को दूर करने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे मामलों को गंभीरता से लेने की आवश्यक्ता है। इसके साथा ही प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकारी निर्देशों को पालन करवाने में चुस्ती दिखानी होगी। अन्यथा शहर में अनहोनी व अनर्थ होने से रोका नहीं जा सकेगा। करोना के पजिटिव मामलों की बढ़ौत्तरी को रोकने के लिए प्रशासन को चुस्त होगा और इस पर पूरी निष्ठा से कार्य करना होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------