जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : DC Instructions for Election : डिप्टी कमिशनर -कम -ज़िला चुनाव अधिकारी घनश्याम थोरी ने आज चुनाव की तैयारियों सम्बन्धित समीक्षा बैठक में भाग लेते हुए बताया कि ज़िला प्रशासन जालंधर आगामी विधान सभा चुनाव को उचित ढंग के साथ पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इस सम्बन्धित सभी ज़रुरी प्रबंध पूरे किये जा चुके है। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि 20 फरवरी, 2022 को मतदान वाले दिन सभी 1975 पोलिंग स्टेशनों पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोट पडेगी और इस विशाल अभियास को निर्विघ्न और उचित ढंग के साथ पूरा करने के लिए ज़रूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। उन्होंने आगे बताया कि पोलिंग स्टेशनों तक इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें (ई.वी.एमज़) लाने और लेजाने वाले वाहनों की जी.पी.एस. निगरानी यकीनी बनाई जाएगी, जिसके लिए 746 वाहनों में पहले ही जी.पी.एस. सिस्टम फिट किये जा चुके है।
यह भी पढ़ें : DC Orders for Shobha Yatra – DC ने गुरु रविदास जी की शोभायात्रा को लेकर जारी किए निर्देश, पढ़ें खबर
पी.डब्लयू.डी. वोटरों के लिए किये इंतज़ाम सम्बन्धित जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर ने बताया कि सभी 1163 पोलिंग स्थानों के लिए 1335 व्हीलचेयरों की खरीद के साथ व्हीलचेयरों के प्रबंध को यकीनी बनाया गया है। घनश्याम थोरी ने कहा कि पी.डब्लयू.डी. वोटरों को पिक एंड ड्राप सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी, जिनकी तरफ से पी.डब्लयू.डी मोबाइल एप या बी.एल.ओज़ के द्वारा इस सहायता की माँग की जाएगी। घनश्याम थोरी ने आगे कहा कि वोटरों के बैठने के लिए ज़रुरी प्रबंध और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पोलिंग स्टेशनों पर कोविड सम्बन्धित उचित व्यवहार की पालना को यकीनी बनाने के लिए थर्मल स्कैनिंग, हैड गलवज़, मास्क, सैनेटाईज़र और बायो -मैडीकल वेस्ट के उचित निपटारे को भी यकीनी बनाया जाएगा।
DC Instructions for Election : डिप्टी कमिशनर ने बताया कि पोलिंग स्टाफ के लिए ताज़ा और मानक भोजन तैयार करने को यकीनी बनाने के लिए कुल 1669 मिड -डे मिल वर्करों को पोलिंग स्टेशनों पर तैनात किया गया है, जिसमें 19 फरवरी को रात का खाना, वोटों वाले दिन नाशता और दोपहर का खाना शामिल है। इसके इलावा ठंड के मौसम के मद्देनज़र पोलिंग स्टाफ, जो 19 फरवरी की रात को पोलिंग स्टेशनों पर रुकेंगे, के लिए बिस्तर, कंबल और अन्य ज़रूरी समान का प्रबंध भी किया गया है। डिप्टी कमिशनर ने सभी वोटरों को वोटों वाले दिन आगे आए और अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------