CT Group student won gold medal in Judo Championship
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) CT Group Institute : सी.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ को गर्व से घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बी.ए. एल.एल.बी. की छात्रा पूजा बेदी ने तीसरी हरियाणा स्टेट कज़ाख कुरेस जूडो चैंपियनशिप 2025-26 में 56 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया है।पूजा ने तीन राउंड और फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया।
उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें राष्ट्रीय कज़ाख कुरेस जूडो चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करा दिया है, जहाँ वह हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। सी.टी. ग्रुप के प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों ने पूजा को उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी है और राष्ट्रीय स्तर पर उनकी निरंतर सफलता की कामना की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------