जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशंस के साउथ कैंपस शाहपुर में सीटी इंस्टीट्युट ऑफ हॉटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टैक्नॉलोजी में प्री-दिवाली सैलिब्रेशन रोशनी 2020 का आयोजन किया गया। इस में शहरभर की 20 जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की, जिसमें सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी, तानिका सिंह, नीतू सपरा, पूजा सिंह, अनुकिरण खन्ना, शिल्पा, नीलू भंडारी, अनुभा, मनिंदर धीमान, अंजना, चंचल, अदिति हंस, अमृत लुथरा, राज मक्कड़, सुरजीत, इंदू खन्ना आदि शामिल हुई।
लॉकडाउन के बाद हुई प्री-दिवाली सैलिब्रेशन में सबने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान सब ने मिलकर तंबोला, पासिंग दा पार्सल आदि गे स खेली। इसके साथ ही सीटी ग्रुप के सेंटर ऑफ हैप्पीनेस एंड वैल बींइग की मुखी अमृत क्लसी ने गिलट प्लैज़र गे स खीलाई, जिसमें सभी ने अपने जीवन का सबसे बड़ा गिलट लिखा।
सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पटाखे ना चलाने की गुजारिश की। ताकि पर्यावरण को कोई नुकसान ना हो। इसके साथ ही उन्होंने पटाखों को ना और साफ-सुथरे, शुद्ध पर्यावरण को हां कहने का संदेश दिया।