जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशंस साउथ कैंपस शाहपुर में सॉफ्ट स्किल्स डिमांड एट वर्कप्लेस थींम पर ऑनलाइन वर्कशाप का आयोजन करवाया गया। इसमें मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर की प्रवक्ता एवं सर्टिफाइड लैंगवेज ट्रेनर दिव्या अग्रवाल ने वर्कशाप में मुख्य प्रवक्ता की भुमिका निभाई।
ऑनलाइन वर्कशॉप में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कंप्यूटर एपलिकेशन, कॉमर्स के अलावा लगभग 194 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मुख्य प्रवक्ता दिव्या अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को सॉफ्ट स्किल्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को उन महत्वपूर्ण कौशलों के बारे में बताया जो खुद को दूसरों के बीच अलग पहचान बनाने के लिए आवश्यक हैं। इसके साथ ही उन्होंने संचार कौशल पर जोर दिया क्योंकि यह दूसरों के सामने खुद को व्यक्त करने का तरीका है। संचार कौशल को विस्तार से समझाने के लिए उन्होंने प्रौक्टिकल जानकारी भी दी।
वंश रहेजा (कैरियर और सेंटर प्लैनिंग एंड काउसलिंग के मैनेजर) ने कहा कि यह इंटरैक्टिव एंड ज्ञानवर्धक वर्कशाप थी। इस वर्कशाप में सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों को संबोधित किया और सकारात्मक करियर के परिणामों के लिए बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और सलाह प्रदान की।
सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह ने कहा कि इस तरह की वर्कशाप द्वारा छात्रों का संपूर्ण विकास होता है, जो उनके करियर के लिए फायदेमंद है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------