जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Craft Mela at Devi Talab : स्थानीय श्री देवी तालाब मंदिर कंपलैक्स में आज पाँच दिवसीय क्राफट मेला शुरू हुआ, जिसमें अलग-अलग राज्यों से आए कारीगरों की तरफ से विशेष तौर पर तैयार किये उत्पादों के 13 स्टाल लगाए गए है। क्राफटस मेले की शुरुआत करवाते हुए DC घनश्याम थोरी ने बताया कि श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत महा सभा की तरफ से नोरथ जन्म कल्चरल सैंटर पटियाला के सहयोग के साथ यह मेला लगाया गया है, जिसमें उतर प्रदेश, महाराष्र्फ, मध्य प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर सहित देश के अलग -अलग राज्य से आए दस्तकारों की तरफ से अपने उत्पादों के स्टाल लगाए गए है।
यह भी पढ़ें : Punjab Govt Order For Vaccination – कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पंजाब सरकार के आदेश, वैक्सीन नहीं तो सैलरी नहीं
यह मेला श्री हरिवल्लब संगीत सम्मेलन की 26 दिसंबर को समाप्ति तक लगातार चलेगा। उन्होंने प्रबंधकों को संगीत सम्मेलन मौके क्राफटस मेला करवाने पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि इस बार शहर निवासियों को तीन की बजाय पाँच दिन इस मेले का आनंद मानने का मौका मिलेगा, जहाँ बनारसी सूट,साडिया, कारपेट, बीड ज्वेलरी, पंजाबी जूती, मिट्टी के बर्तन, साफ्ट टोआइज़ सहित अन्य कई तरह के समान की पेशकारी की गई है। थोरी ने मेले में लगाए हर स्टाल पर जा कर दस्तकारों की तरफ से तैयार किये गए सामान की विशेषताएं के बारे में जानकारी भी हासिल की।
Craft Mela at Devi Talab : उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेलों से जहाँ हमें अलग -अलग राज्य की अमीर विरासत को जानने का मौका मिलता है वहीं उन राज्य में हस्तकला की महारत भी देखने को मिलती है। उन्होंने जालंधर निवासियों को न्योता दिया कि क्राफटस मेले में पूरी तरह सम्मिलन होने को यकीनी बनाया जाए, जिससे दस्तकारों की कला को प्रोतसाहन मिल सके। इस दौरान डिप्टी कमिशनर ने श्री हरिवल्लभ भवन में बन रहे आडीटोरियम का दौरा भी किया। इस मौके उनके साथ हरिवल्लभ संगीत महासभा के प्रधान पुर्णिमा बेरी, डायरैक्टर ऐस.ऐच. अजमल, सचिव नितिन कपूर और संगत राम, कैशियर रमेश मोदगिल्ल, सचिव देवी तालाब मंदिर राजेश विज्ज और नोरथ जन्म कल्चरल सैंटर से रवीन्द्र शर्मा और भुपिन्दर सिंह भी मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------