जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Councilor Vicky Kalia Suicide Case : जालंधर में कांग्रेस से पूर्व पार्षद विक्की कालिया सुसाइड मामले में पुलिस ने मौत के लिए जिम्मेदार ठहराने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एडीसीपी बलविंदर सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर पूर्व भाजपा विधायक केडी भंडारी, राजकुमार शर्मा, अंजू शर्मा, अक्षय शर्मा सहित दर्जनभर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भीं पढ़ें : EX Congress Councilor Consumes Poison : कांग्रेस के पूर्व पार्षद विक्की कालिया ने निगला जहर, अस्पताल में मौत
Councilor Vicky Kalia Suicide Case : सुसाइड नोट में ये लिखा –
सुसाइड नोट में विक्की कालिया ने लिखा है कि उन्हें पूर्व विधायक केडी भंडारी ने काफी परेशान किया है। इसलिए वह खुदकुशी कर रहे हैं। इसके अलावा जिक्र किया कि उन्होंने 18 अगस्त को राजकुमार शर्मा उसकी पत्नी अंजू शर्मा व आकाश शर्मा को फोन किया कि मेरे केस में मदद कर दो। इसके लिए 20 लाख रुपये मांगे गए। इन लोगों ने कहा कि 15 लाख रुपये तो जज व पुलिस को देने हैं और पांच लाख कुछ लोगों को देने हैं। उन्होंने कहा था कि पांच लाख रुपये भूषण लूथर, जतिंदर चोपड़ा, गिन्नी चोपड़ा, राजन शारदा, करितका शारदा को पैसे देकर मुंह बंद करना पड़ेगा। मेरे को ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपये लिए गए। राकेश मल्होत्रा गुड्डू से 4 लाख 65 हजार की राशि लेनी है, जिसने मुझे ब्लैकमेल करके ली है। केडी भंडारी का नजदीकी जय महेंद्रू भी इसमें शामिल है।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------