जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Corporation Stopped Construction Shops : जालंधर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। निगम की बिल्डिंग ब्रांच टीम ने 2 जगह पर अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की है। निगम कमिशनर अभिजीत को शिकायत मिली कि, इन दोनों जगहों पर अवैध निर्माण का काम बहुत तेजी से चल रहा है।
यह भी पढ़ें : Protest On PAP Chowk : PAP चौक में पंजाब सफाई फैडरेशन ने लगाया धरना, हाईवे हुआ बंद
शिकायत के बाद बिल्डिंग ब्रांच के ATP सुखदेव की अगुवाई में टीम ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण के कार्य को रुकवाकर नोटिस जारी किया। एक कार्रवाई उन्होंने यादगारी गेट सरदार अमर सिंह प्रधान, संसारपुर में की है। जहां उन्होंने अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण रुकवाया है। संसारपुर में तकरीबन 10 अवैध दुकानें की स्लैब पुरानी दीवार की आड़ मे बनाई जा चुकी थी, जबकि 10 नई दुकानों की चिनाई का काम चल रहा था।
Corporation Stopped Construction Shops : ATP ने कहा कि यहां पर पिछले 8 महीने से अवैध निर्माण का काम चल रहा था। दूसरी ओर निगम अधिकारियों ने धीना गांव में कार्रवाई करते हुए 40 दुकानों के निर्माण को रुकवाया है। उन्होंने इस इमारत के निर्माण को लेकर नोटिस भी चिपका दिया है। इस तरह दोनों जगहों पर कुल 60 दुकानों पर कार्रवाई की गई है। ATP सुखदेव ने बताया कि इमारतों के मालिकों के पास न नक्शा था और न ही कागजात थे। इसलिए इमारतों के मालिकों को कागज दिखाने के लिए दफ्तर बुलाया गया है। इसके बावजूद वह निर्माण को दोबारा जारी रखते है तो इन इमारतों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------