जालन्धर (वीकेंड रिपोर्ट ):- कोरोना (Corona virus) के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा गयी है. 10 राज्यों में COVID-19 के मामले फिर से देखने को मिल रहे है वहां केंद्र सरकार अपनी टीमें भेजेगी. जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम-बंगाल और जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार अपनी टीमें भेजेंगी. यह टीमें पता लगाएंगी जिसकी वजह से कोरोना के मामलों बढ़ते हुए दिखाई दे रहे है. इन मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने मंगलवार शाम को एक बैठक भी की थी.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि जिन टीमों को केंद्र सरकार राज्यों में भेज रही है, उनमें तीन-तीन सदस्य होंगे. तीनों सदस्य अलग-अलग 10 राज्यों डिसिप्लिन के होंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब और जम्मू-कश्मीर को चिट्ठी लिखी है. सचिव की चिट्ठी में कहा गया अपने राज्यों में चेन तोड़ने पर देखिए और पूरा यकीन कीजिए कि RT-PCT टेस्टिंग बढ़े.
कोरोना के बढ़ते हुए देश में कुछ पाबंदियों को लागू किया गया है यह सिर्फ कुछ राज्यों से आ रहे लोगों पर लागू होगी, जिसमें महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब शामिल है. अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में संक्रमण के मामलों के बढ़ने की चिंता का विषय है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------