जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : देश में 18 से 44 साल तक के लोगों को 1 मई से टीका लगाया जाएगा। इसके लिए कोविड पोर्टल पर बुधवार से पंजीकरण कराना होगा। टीकाकरण केंद्र पर पंजीकरण नहीं होगा।
नागरिकों को केंद्र पर पंजीकरण दिखाना होगा, इसके बाद ही उन्हें टीका लगेगा। 45 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगवाने के लिए पहले की तरह दोनों तरह के विकल्प रहेंगे। वह ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद भी आ सकते हैं और सीधे केंद्र पर आकर पंजीकरण करवाकर टीका लगवा सकते हैं।
कैसे और कहां करें रजिस्ट्रेशन
कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं को कोविड ऐप, अरोग्य सेतु ऐप या फिर कोविड की वेबसाइट पर जाना होंगा। वहां पर उन्हें अपने मोबाइल नम्बर को दर्ज करना होगा। उसके बाद एक ओटीपी के जरिए अपना एकाउंट बनाना होंगा।
उसमें दिए गए फॉर्म में नाम, उम्र, लैंगिक जानकारी के साथ कोई आधार-कार्ड अपलोड करना होगा, जिसके बाद टीकाकरण केंद्र का चयन कर अप्वाइंटमेंट लेकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। इतना ही नहीं बेहतर लोगों का रजिस्ट्रेशन 1507 पर डायल करके भी कराया जा सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------