नांदेड़ से लौटे तरनतारन में 6, कपूरथला में 3 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट पॉजिटिव
अमृतसर/कपूरथला (वीकैंड रिपोर्ट): पूरे देश में कोरोना के कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब के तरनतारन के गांव सुर सिंह, पट्टी भिखिविंड में अब 6 कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे अब ईलाके में दहशत का माहौल बन गया है। ये सभी लोग नांदेड़ तीर्थयात्री थे। इसके बाद सभी को तरनतारन सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और अमृतसर खेमकरण हाईवे सील कर दिया गया है।
इसके इलावा देर शाम कपूरथला के फगवाड़ा में 3 नादेड़ यात्रीयों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने से जिला कपूरथला कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 हो गई है। कपूरथला प्रशासन द्वारा कल रविवार को 11 लोगों के टेस्ट लिए गए थे जिनमें से 3 पॉजिटिव पाऐ गए हैं। इनमें से 38 साल व 58 साल के दो पुरुष हैं और एक 11 साल की बच्ची है। आपको बता दे कि संयोग से, जिला प्रशासन ने कल उन्हें घर नहीं भेजा था और उन्हें अस्पताल में भर्ती करावा कर जांच के लिए नमूने ले लिए थे।