जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है पर सरकार नें स्कूलों को जरुरी नियमों के साथ खोलने की इजाजत दे दी है। पर कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जहां कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़़ा रहे हैं। ऐसे ही एक स्कूल के कुछ टीचर व छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी स्कूल ज्यों का त्यों चल रहा है और ऑनलाईन क्लासों को बंद किया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श नगर स्थित एक प्रतिषिठ प्राईवेट स्कूल के 2 टीच़रों व 4 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसके बाद भी स्कूल को बंद करने या एहतियात बरतने जैसे कदम नहीं उठाए जा रहे ब्लकि ऑनलाईन क्लासों पर विराम लगा कर छोटे बच्चों को स्कूल बुलाने की तैयारी की जा रही है।
ऐसा कुछ नहीं है – प्रिंसिपल
इस बारे में जब स्कूल के प्रिंसिपल से पूछा गया तो उन्होने ऐसी किसी घटना से साफ इंकार कर दिया जबकि स्कूल के ही कुछ छात्रों व टीचरों का कहना है कि उक्त टीचरों की रिपोर्ट गत दिवस ही कोरोना पॉजिटिव आई है जिसके बाद से उन्होने स्कूल आना बंद कर दिया है।
इस खबर के बाद अविभवकों में काफी रोष पाया जा रहा है और अविभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाह रहे हैं। पर स्कूल की तरफ से ऑनलाईन क्लासें बंद करने की बात कह कर बच्चो को स्कूल बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। अब देखना यह है कि अगर स्कूल अपने इस मनसूबे में कामयव होता है तो कितने और छात्र या टीचरों कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आएगी या जिला प्रशासन द्वारा स्कूल पर समय रहते कार्यवाही होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------