जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने कोरोना के अधिक प्रभाव वाले ईलाकों को माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश दिए हैं। इसी को देखते हुए डीसी घनश्याम थोरी ने जिले में 7 ईलाकों को माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इन इलाकों में कई देहाती व शहरी क्षेत्र शामिल हैं।
इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार देहाती क्षेत्र में जालंधऱ 1 से गुरुद्वारा बुलंदपुरी, मेहतपुर चाचेवाल, जमशेर खास माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। इन स्थानो पर 5-5 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा 14 पॉजिटिव मरीजों के कारण चौधरी मौहल्ला फिल्लोर, व 20 केस रविदासपूरा फिल्लौर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
शहरी क्षत्रों में 6 केस कस्तूरबा नगर जालंधर कैंट, 5 केस पालम विहार अलीपुर मिट्ठापुर, 6 केस लाल कुर्ती जालंधर कैंट के क्षत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। श्री थोरी ने इन सभी ईलाकों में पुलिस अधिकारीयों के साथ डॉक्टरों की टीमें भी तैनात कीं है जो रोजाना इन ईलाकों में जा कर चैकिंग करेंगी।