एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Constitution Day Celebrated : हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन स्नातकोत्तर पॉलिटिकल साईंस विभाग एवं पॉलिटिकल साइंस फोरम के संरक्षण में राष्ट्रीय संविधान दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में आरती राजपूत (राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सैल ह्यूमैन राईटस कौंसिल) एवं अश्विनी कुमार (पंजाब अध्यक्ष, वल्र्ड ह्यूमैन राईटस कौंसिल) उपस्थित रहे। उनके साथ ही अजय यादव, एडवोकेट रवि विनायक, सुरिन्दर कुमार एवं राकेश बक्शी, समाज सेवक उपस्थित रहे। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन जी द्वारा उनका संस्था परम्परानुसार प्लांटर भेंटकर हार्दिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया।
यह भी पढ़ें : Seminar organized in North Campus : CT Group Of Institutions नॉर्थ कैंपस में सेमिनार का किया आयोजन
प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में संविधान दिवस पर सबको हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि हमें गर्व है कि हम उस देश के वासी हैं, जिसका संविधान एवं लोकतन्त्र सम्पूर्ण विश्व में अपना विलक्षण वर्चस्व रखता है।उन्होंने आज के युवा वर्ग को अपना लक्ष्य निर्धारित कर भारत में रहकर भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को ग्रहण कर अपना भविष्य निर्मित करने का संदेश दिया। उन्होंने अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कत्र्तव्यों को भी निभाने को कहा एवं विचार करने को कहा कि आपने इस देश, समाज को क्या दिया है। कुछ लेने से पहले देने का भाव अवश्य रखें। उन्होंने रैड आर्ट नुक्कड़ नाटक टीम के प्रयासों की भी सराहना की। मुख्यातिथि आरती राजपूत ने संस्था में आकर गौरवान्वित अनुभव किया एवं एक समाजसेवी होने पर भी स्वयं को भाग्यशाली माना। उन्होंने संविधान पर चर्चा करते हुए मानवाधिकारों के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेदकर के प्रति भी अपने श्रद्धाभाव प्रस्तुत किए।
Constitution Day Celebrated : अजय यादव ने भी संविधान के प्रति अपने विचार व्यक्त किए। विशेषत: इस अवसर पर रैड आर्ट्स टीम के द्वारा ‘वेहंगी’ नामक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर समाज में शिक्षा एवं शिक्षक के महत्त्व का संदेश दिया। शिक्षा के बदलते स्वरूप, शिक्षा की आवश्यकता, बेरोजगारी, विभिन्न विषयों को इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में शपथ ग्रहण की गई। समस्त कार्यक्रम का आयोजन पॉलिटिकल साइंस के अध्यक्ष नीटा मलिक एवं विभागीय सदस्य डॉ. जीवन देवी के संरक्षण में किया गया। इस अवसर पर हॉस्टल की प्रतिनिधि छात्राओं को प्राचार्या डॉ. अजय सरीन, स्कूल कोआर्डिनेटर मीनाक्षी स्याल एवं मुख्यातिथि आरती राजपूत द्वारा बैचिस प्रदान किए गए। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया। राष्ट्रीय गान के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया गया।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------