जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में स्थानीय चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। मोहाली को छोड़ अन्य 7 निगमों और 109 कौंसिल -पंचायतों के आज नतीजे घोषित किए जा रहे है। 9 हजार से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला किया जा रहा है। इसके लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है और परिणाम आने शुरू हो गए है। जो इस प्रकार हैः-
अमृतसर के अजनाला तहसील में कुल 15 वार्ड में से 8 अकाली और 7 कांग्रेसी आगे है। वहीं जंडियाला में 6 पर कांग्रेस और 2 वार्ड में अकाली दल ने जीत हासिल की।
अजनाला में इन उम्मीदवारों ने हासिल की जीत
वार्ड न. – 1 कांग्रेस की जोगिन्द्र कौर विजयी
वार्ड न. – 2 अकाली दल के बिक्रम बेदी विजयी
वार्ड न. – 3 अकाली दल की सिम्मी सरीन विजयी
वार्ड न. – 4 कांग्रेस के गुरदेव सिंह विजयी
वार्ड न. – 5 कांग्रेस की ग्यान कौर विजयी
‘पटियाला’ के इन इलाकों में’ कांग्रेस’ के जीत के झंडे
पटियाला जिले के राजपुरा, नाभा, समाना और पातड़ां में कांग्रेस ने अपनी जीत के झंडे लगा दिए हैं। यहां कांग्रेसी वर्करों की तरफ से पार्टी उम्मीदवारों की जीत पर जश्न मनाए जा रहे हैं।ं
राजपुरा (कुल सीट-31)
कांग्रेस -27
शिरोमणि अकाली दल -1
आम आदमी पार्टी -1
भारती जनता पार्टी -2
नाभा (कुल सीटे -23)
कांग्रेस -14
शिरोमणि अकाली दल -6
आजाद उम्मीदवार -3
आम आदमी पार्टी -0
भारती जनता पार्टी -0
समाना (कुल सीटें -21)
कांग्रेस -18
शिरोमणि अकाली दल -1
आजाद उम्मीदवार -2
आम आदमी पार्टी -0
भारती जनता पार्टी -0
पातड़ां (कुल सीटें-17)
कांग्रेस -7
शिरोमणि अकाली दल -3
आम आदमी पार्टी -1
आजाद उम्मीदवार -6
भारती जनता पार्टी -0
जैतो में कांग्रेस ने मारी बाज़ी
जैतो नगर कौंसिल के 17 वार्डों के नतीजे ऐलान दिए गए हैं, जिन 6 कांग्रेस, 3 अकाली दल, 2 आप, 1 भाजपा और 3 सीटों पर आज़ाद उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।
1 नंबर वार्ड से गुरजीत कौर कांग्रेस पार्टी
2नंबर वार्ड से सतनाम सत्ता शिरोमणि अकाली दल
3 नंबर वार्ड से नरिन्दर रामेआना शिरोमणी अकाली दल
4 नं. वार्ड से हरप्रीत कौर कांग्रेस पार्टी
5 नंबर वार्ड से जसपतल कौर कांग्रेस पार्टी
6 नंबर वार्ड से सुरजीत बाबा कांग्रेस पार्टी
7नंबर वार्ड से सोनीं देवी आम आदमी पार्टी
8 नंबर वार्ड से डा. हरीश चंद्र आम आदमी पार्टी
9 नंबर वार्ड से हरी किशन सिंगला की धर्म पत्नी जसवीर कौर विजेता शिरोमणी अकाली दल
10 नंबर वार्ड से जीतु बांसल विजेता आज़ाद
11 नंबर वार्ड से सीमा रानी पत्नी प्रदीप भांडा विजेता आज़ाद
12 नंबर वार्ड से तुसली बांसल विजेता कांग्रस
13 नंबर वार्ड से सुमन देवी पत्नी सखविन्दर गर्ग विजेता कांग्रेस
14 नंबर वार्ड से प्रदीप सिंगलें विजेता भाजपा
15 नंबर वार्ड से रजनी रानी पत्नी सतीस कुमार अजाद
16नंबर वार्ड से खुशी राम कांग्रस
17 नंबर वार्ड से डा. बलविन्दर सिंह आज़ाद
गुरदासपुर में कांग्रेस ने 29 सीटों पर हासिल की ऐतिहासिक जीत
नगर कौंसिल गुरदासपुर के लिए हुए चुनावों में कांग्रेस ने 29 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। कांग्रेस उम्मीदवारों ने यहां की सभी 29 वार्डों में शानदार जीत हासिल की है। उल्लेखनीय है कि इस बार अकाली दल के 27, भाजपा के 20 और आम आदमी पार्टी के 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे थे लेकिन कांग्रेस ने सभी वार्डों में झाड़ू फेरकर विरोधियों का सफाया कर दिया।
गुरदासपुर नगर निगम चुनावों के नतीजे
कुल वार्ड -29
कांग्रेस – 13
शिअद – 0
बसपा – 0
आप – 0
आजाद – 0
लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा के वार्ड नंबर -8 से कांग्रेस के जबरजंग सिंह ने अकाली दल के सुशील कुमार को 446 वोटों के साथ हराया। समराला नगर कौंसिल में कांग्रेस को भारी बहुमत, 10 सीटों पर मिली जीत, अकाली दल को 5 सीटों मिले और आम आदमी पार्टी 15 वार्ड हारी।
पठानकोट: सुजानपुर में कांग्रेस को 8 , बीजेपी को 6 और 1 आजाद उम्मीदवार जीते हैं। सुजानपुर के वार्ड नंबर 12 के आजाद उम्मीदवार सुरेंद्र मिन्हास जीते।
मोगा के कांग्रेस विधायक हरजोत कमल की पत्नी नगर निगम चुनाव हारीं
पायल विजेताओं की सूची
वार्ड 1 – सुरिंदर कौर -कांग्रेस
वार्ड 2 – मलकीत सिंह – कांग्रेस
वार्ड 3 – गुरकिरपाल सिंह – कांग्रेस
वार्ड 4 – मनजीत कौर – कांग्रेस
वार्ड 5 – धरमिंदर सिंह – कांग्रेस
वार्ड 6 – हरमीत कौर – आजाद
वार्ड 7 – बलवीर सिंह लाला – कांग्रेस
वार्ड 8 – हरप्रीत सिंह – कांग्रेस
वार्ड 9 – हरपिंदर सिंह – शिअद
वार्ड 10 – अनु सोनी – कांग्रेस
वार्ड 11 – बलजिंदर कौर – कांग्रेस
राजपुरा के 27 वार्डों में कांग्रेस और 2 में BJP जीती
राजपुरा में कुल 27 वार्ड में कांग्रेस, 2 में भाजपा और 1-1 सीट पर शिअद और आप को जीत मिली है।
गोराया में भाजपा खाता भी नहीं खोल पाई
गोरायाः नगर कौंसिल फिल्लौर पर कांग्रेस ने 15 में से 11 पर किया कब्ज़ा, वहीं 3 आज़ाद, 1 पर बहुजन पार्टी ने जीत दर्ज की है। दूसरी और आम आदमी पार्टी,अकाली दल,भाजपा का खाता भी नहीं खोल पाई।
जीरकपुर नगर परिषद चुनाव में अब तक के परिणामों में
वार्ड नंबर एक से कांग्रेस की उषा राणा विजयी घोषित,
वार्ड नंबर 2 में कांग्रेस के संजय सिंह राजू विजयी घोषित,
वार्ड नंबर 3 में अकाली दल की आरती शर्मा विजयी घोषित,
वार्ड नंबर 4 में कांग्रेस की सुनीता जैन विजयी घोषित,
वार्ड नंबर 5 में कांग्रेस की नेहा शर्मा विजयी घोषित,
वार्ड नंबर 6 में कांग्रेस के अजीत पाल सिंह विजयी घोषित।
फाजिल्का में AAP को 1 सीट
फजलिका में कांग्रेस को 11, अकाली दल को 5 और आम आदमी पार्टी को 1 वार्ड पर जीत हासिल हुई है।
गुरदासपुर में कांग्रेस का कब्जा
पंजाब के गुरदासपुर में कुल 29 वार्ड हैं, जिनमें से अभी तक 15 पर कांग्रेस पार्टी विजयी रही है जबकि अन्य किसी पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया है।
टांडा उड़मुड़ में कांग्रेस ने 15 में से 12 सीटों पर जीत की हासिल
वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस की कुलजीत कौर, वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस के गुरसेवक मार्शल वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस की गुरप्रीत कौर वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस के सुरिन्दरजीत सिंह बिल्लू सैनी, वार्ड नंबर 5 से शिरोमणि अकाली दल की मंजू बाला, वार्ड नंबर 6 से आज़ाद उम्मीदवार सुमन खोसला, वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस की सतवंत कौर जगी वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस के दलजीत सिंह,वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस के कृष्ण कुमार बिट्टू, वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस के हरी कृष्ण सैनी, वार्ड नंबर 11 से शिरोमणि अकाली की जसवंत कौर, वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस के राजेश लाडी, वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस की नरिन्दर कौर सैनी, वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस के आशु वैद्य और वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस की कमलेश कौर विजेता रही।
फिरोजपुर शहर नगर कौंसिल के 33 वार्डों में से पहले 17 वार्डों में कांग्रेस की शानदार जीत हुई। वहीं सुखबीर सिंह बादल जिस वार्ड के चुनाव प्रचार के लिए आए थे वहां अकाली दल को एक भी सीट नहीं मिली।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------