जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कामर्स एंड मैनेजमेंट की ओर से बी.कॉम, सेमेस्टर-5 की छात्राओं द्वारा आयोजित मेगा इवेंट नवरंग – वियरिंग अवर ओन क्लर्स का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान तन्वी, जसप्रीत कौर, सुमन, रीतिका, रिद्धि तथा मानवी ने भंगड़ा, गिद्दा फ्यूजन तथा बॉलीवुड स्टाइल डांस परफारमेंस प्रस्तुत की। रिताम्भरा, मनप्रीत कौर, उत्तमप्रीत कौर व अदिति राणा ने गायन प्रस्तुत किया। अंजलि, नम्रता, पल्लवी व जैसमीन ने लिप सिंक किया। युक्ति व जैसमीन ने पेंटिग व स्केचिंग पेश की। रिद्धि चावला ने श्री गणेश का क्ले मॉडल बनाया। परमप्रीत कौर, सिमरन, रिपब्लिन व कोमलप्रीत ने कविता उच्चारण किया। सुपनदीप कौर ने पंजाबी बोलियां पेश कीं। पूरा इवेंट राधिका वर्मा व रिद्धि चावला ने कोआर्डिनेट किया।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कामर्स क्लब इंचार्ज श्रीमती बीनू गुप्ता व अध्यक्ष पीजी डिपार्टमेंट आफ कामर्स एंड मैनेजमेंट डॉ. कंवलदीप कौर को बधाई दी। उन्होंने छात्राओं की कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारा जीवन ईश्वर द्वारा दिया गया रंगों का पैकेज है। हमें इसे पूरी तरह से जीना चाहिए। को-डीन डिसीपलिन सुश्री शालू बत्तरा बतौर अतिथि उपस्थित थी। उन्होंने कहा कि यह नवरंग आपके जीवन में नए रंग व सकारात्मकता लेकर आएगा। श्रीमती बीनू गुप्ता ने कहा कि इस समारोह में 4 ई की काफी महत्ता है – इनविजन, एक्सप्लोर, ई-कनेक्ट तथा इमोशनल बांडिंग।
इस अवसर पर विभागीय मैग्जीन इनसाइट के पांचवें अंक को भी रिलीज किया गया। मैग्जीन एडिटर श्रीमती बीनू गुप्ता ने कहा कि यह मैग्जीन कामर्स विभाग की छात्राओं को बेहतरीन मंच प्रदान करती हैै। प्राचार्या डॉ. सरीन ने एडिटर श्रीमती बीनू गुप्ता, को-एडिटर शिफाली कश्यप तथा स्टूडेंट एडिटर ज्योत सिफत कौर को बधाई दी।
इस ऑनलाइन इवेंट को लगभग 150 छात्राओं सहित डीन यूथ वैलफेयर श्रीमती नवरूप, श्रीमती क्रांति वधवा, डॉ. सीमा खन्ना, श्रीमती काजल पुरी, श्रीमती सविता महेन्द्रू, श्रीमती शिफाली कश्यप, डॉ. मीनाक्षी दुग्गल, श्रीमती युविका, श्रीमती रितू बाहरी, श्रीमती कनिका शर्मा व श्रीमती मनप्रीत ने भी अटेंड किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------