जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Closing ceremony of ten day NCC camp : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में कर्नल एम.एस. सचदेव, कमांडिंग ऑफिसर 2 पीबी गल्र्स बटालियन एवं प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में आयोजित दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण एनसीसी कैंप के समापन समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें मुखयातिथि के रूप में ब्रिगेडियर अजय तिवारी ग्रुप कमांडर, जालंधर ग्रुप रहे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। समापन समारोह का आरंभ परंपरानुसार ग्रीन प्लांटर भेंट कर किया गया।
इस उपरांत कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया। समूहित प्रतिभागिता के रूप में कैंप में विभिन्न क्रियाओं के लिए डैल्टा कंपनी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। कैडेट्स को विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे-फायरिंग, ड्रिलिंग, टैंट पीचिंग, ऑब्सटैकल, एनसीसी सर्विस सब्जैक्ट, टंग ऑफ वार, हंडरड मीटर रेस, खो-खो, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग, गार्ड ऑफ आनर एवं बैस्ट कैडेट्स पुरस्कारों से सममानित व उत्साहित किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप हैडक्वार्टर ब्रिगेडियर अजय तिवारी द्वारा एनसीसी को सदैव दिए जाने वाले सहयोग हेतु सममानित किया गया।
Closing ceremony of ten day NCC camp : कमांडर 2 पंजाब गल्र्स बटालियन एनसीसी कर्नल एम.एस. सचदेव एवं प्रशासनिक ऑफिसर मेजर अमनप्रीत कौर ने कैंप में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के पूर्ण सहयोग व सहायता हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने कोआर्डिनेटर डॉ. मीनू तलवाड़ एवं हॉस्टल वार्डनस द्वारा किए गए हॉस्टल प्रबंधन हेतु उनकी प्रशंसा की। लैफिटनेंट सोनिया महेंद्रू ने कहा कि यह एक विलक्षण कैंप रहा जो एक महिला अधिकारी द्वारा संयोजित किया गया। उन्होंने सभी कैडेट्स को कैंप के सफलतापूर्वक संपंन होने हेतु बधाई दी तथा सभी गणमान्य सदस्यों का उनके सहयोग व प्रतिभागिता हेतु आभार व्यक्त किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------