जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : महानगर में सभी सीटों के लिए दावेदारी का दौर शुरू है। दावेदारियों के दौर के बीच जालंधर सेंट्रल विधानसभा हलके से पवन गुप्ता ने कांग्रेस की टिकट के लिए दावेदारी ठोक दी है। उन्होंने अपने दस्तावेज चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय में जमा करवा दिए हैं। पूर्व पार्षद पवन गुप्ता पूर्व स्व. विधायक राजकुमार गुप्ता के बेटे हैं और इनका परिवार कई सालों से कांग्रेस से जुड़ा है। कांग्रेस की नीतियों को घर-घर प्रसारित करने वाला यह परिवार पार्टी के सच्चे सिपाही के तौर पर काम कर रहा है। पवन गुप्ता ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे वर्कर हैं और उन्हें उम्मीद है कि एक वर्कर की मेहनत को पार्टी हाईकमान नजरअंदाज नहीं करेगा और उन्हें टिकट से नवाजेगा। उल्लेखनीय है कि जालंधर सेंट्रल हलके से वर्तमान विधायक राजिंदर बेरी जिन्हें इस समय खासे जन विरोध का सामना करना पड़ रहा हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------