एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : CBSE Cluster Athletic Meet 2022 : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां कैंपस में सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक मीट 2022 का शुभारंभ आज सीबीएसई चंडीगढ़ की रीजनल ऑफिसर डॉक्टर श्वेता अरोड़ा के हाथों हुआ। मुख्य अतिथि का स्वागत मैनेजमेंट के सभी सदस्यों ने किया। इस अवसर पर डॉ रश्मि विज (सिटी कोऑर्डिनेटर) ने गेस्ट ऑफ ऑनर की भूमिका निभाई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया। एथलेटिक मीट 2022 में आज हुए मार्च- पास्ट में विभिन्न प्रांतों से लगभग 67 स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें : Workshop on IQ : HMV ने आयोजित की आईक्यू पर वर्कशाप
तत्पश्चात खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण करवाई गई कि वे पूरी निष्ठा तथा मेहनत से सीबीएसई द्वारा आयोजित एथलेटिक मीट में भाग लेंगे। तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रत्येक गीत से बच्चों को मोटिवेशन दी गई। मुख्य अतिथि डॉ श्वेता अरोड़ा तथा गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ रश्मि विज ने रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में उड़ाकर वातावरण को सुंदर बना दिया एवं सीबीएसई क्लस्टर XVIII एथलेटिक मीट 2022 को आरंभ करने की घोषणा की। मुख्य अतिथि ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं तथा उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे सिर्फ जीतने के लिए ही ना खेलें क्योंकि खेल में सिर्फ जीतना ही आवश्यक नहीं है।
CBSE Cluster Athletic Meet 2022 : अंत में इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ अनूप बौरी तथा सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ रश्मि विज ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तत्पश्चात एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्कूल शैली बौरी तथा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कॉलेज आराधना ने गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ रश्मि विज को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सीबीएसई क्लस्टर XVIII एथलेटिक मीट 2022 का आयोजन 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक किया गया है। पहले दिन खिलाड़ियों ने शॉट पुट तथा लॉन्ग जंप खेल मुकाबलों में भाग लिया।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------