जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब मीडियम इंडस्ट्री डिवेलपमेंट बोर्ड के डायरेक्टर मलविंदर सिंह लक्की ने एक प्रैस कांफ्रेंस के दौरान कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर विनती की है कि जालंधर जिले में नहरी विभाग की जमीनों पर शहर के अमीर रसूखदार लोगों ने कब्जे किए हुए हैं।
इस पत्र के जरिए लक्की ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया है कि पिछली सरकारें इन कब्जा धारियों से नहरी विभाग की जमीन छुड़वाने में असफल रही हैं क्योंकि सियासी लोगों की मिलीभगत के कारण यह कब्जे खाली नहीं हो पा रहे जबकि जालंधर के पाश एरिया में बढ़ रही ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के लिए यह कब्जे खाली करवाने बहुत जरूरी है।
प्रैस कांफ्रेंस के दौरान लक्की ने कहा कि नहरी विभाग की जमीनों पर बढ़िया साइकिल ट्रैक, फुटपाथ व सैरगाह विकसित की जा सकती है, जिसके साथ पंजाब सरकार की इनकम भी में बढ़ावा हो सकता है तथा लोगों को राहत मिल सकती है, जिसके लिए जालंधर वासी काफी समय से अच्छी जगह डिवेलप होने की आस लगाए बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि जालंधर जिले का पार्टी का नुमाइंदा होने के नाते मैं मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह जी से विनती करता हूं कि नहरी विभाग की जमीनों पर कब्जे खाली करवाने के लिए तुरंत संबंधित विभागों को निर्देश दिए जाएं और दोषी अधिकारियों पर कानूनी कारवाई की जाए।
मलविंदर सिंह लक्की ने कहा कि जालंधर में जिस जिस इलाके में नहरी विभाग की जमीन पर कब्जे हुए पड़े हैं, उस जमीन को कब्जा मुक्त करवाना वहां के हल्का विधायकों का काम है लेकिन पता नहीं कि सभी विधायक इस मामले में खामोश क्यों बैठे हुए हैं जोकि दाल में कुछ काला होने का संकेत देता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------