जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Camera Handling Techniques : हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग मॉस कम्यूनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन की ओर से 12-13 अक्तूबर 2023 को कैमरा हैंडलिंग तकनीक पर दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध फोटोग्राफर एवं सिनेमाटोग्राफर सूरज राज डोगरा बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे। विभागाध्यक्षा रमा शर्मा, प्रियंका जैन व प्रिया ने उनका स्वागत किया। उनके साथ उनकी टीम के सदस्य विशाल सभ्रवाल तथा साहिल भी उपस्थित थे।
सूरज राज डोगरा ने छात्राओं को बताया कि फोटोग्राफ वह है जो कैमरा की मदद से हमारे दिमाग से निकलती है। उन्होंने कहा कि अच्छे परिणाम के लिए फोटोग्राफर का नकारिया साफ होना चाहिए। एक अच्छी फोटोग्राफ अच्छे कैमरा लाइट्स, एंगल व विषय का सुमेल होता है। उन्होंने कहा कि कई प्रकार की फोटोग्राफी में हर वस्तु की डिटेल होती है। सूरज राज डोगरा ने अपनी खींची हुई कुछ बेहतरीन तस्वीरें व वीडियो भी दिखाई। वर्कशाप के दूसरे दिन सूरज राज डोगरा सूरज राज ने प्रैक्टिकल सेशन किया। छात्राओं को टापिक देकर उन्हें तस्वीरें खींचने के लिए समय दिया गया।
Camera Handling Techniques : विभागाध्यक्षा रमा शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि फोटोग्राफी सिर्फ शौक तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह एक प्रोफैशन बन चुका है। तस्वीरें हमें जिंदगी भर के लिए यादें देती हैं। मंच संचालन छात्राओं मल्लिका व साक्षी बडोला ने किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------