जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Bypoll Nominations : जालंधर लोकसभा क्षेत्र 04-जालंधर (अ.ज.) के आम चुनाव के लिए बुधवार को 4 नामांकन दाखिल किए गए। डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अमरीश कुमार और राज कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया जबकि पंजाब किसान दल से परमजीत कौर तेजी और शिरोमणि अकाली दल से सोहन लाल कवरिंग प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा।
यह भी पढ़ें : Charanjit Atwal Resigns : चरणजीत सिंह अटवाल ने अकाली दल से दिया इस्तीफा
Bypoll Nominations : बता दे कि 10 मई को होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए कल (20 अप्रैल) सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरा जाएगा।इसी तरह 21 अप्रैल को सुबह 11 बजे डिप्टी कमिश्नर कोर्ट रूम, जिला प्रशासकीय परिसर में नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 24 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे।उन्होंने कहा कि 10 मई को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे और मतगणना 13 मई को होगी।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------