जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Bridge Collapsed in Jalandhar जालंधर में गांव गाजीपुर के पास एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर गया। ये घटना शनिवार शाम को हुई थी, जिसमें करीब आधार दर्जन मजदूर जख्मी हुए हैं। जिसमें से दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जख्मियों को देर रात इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
Bridge Collapsed in Jalandhar जानकारी के मुताबिक, थाना मकसूदां के अधीन आते जालंधर-कपूरथला मार्ग पर पड़ते गांव गाजीपुर में शाम को निर्माण कार्य के चलते जम्मू-कटड़ा हाईवे पर पुल की शटरिंग खिसकने के कारण 6 युवकों के घायल होने की सूचना मिली है तथा इनमें से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों द्वारा लोहे की पाइपों से शटरिंग की गई थी तथा उसके ऊपर पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान शटरिंग के खिसकने के कारण मैटीरियल सहित मजदूर नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। गांववासियों ने घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया। रात के वक्त थाना मकसूदां की पुलिस पार्टी जांच के लिए क्राइम सीन पर पहुंची।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------