जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : संगीत जगत के मशहूर युवा पंजाबी लोक गायक दिलजान की मंगलवार तड़के 2:00 बजे सड़क हादसे में मौत होने का समाचार है जिसके बाद पूरे संगीत जगत में शोक की लहर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से करतारपुर के रहने वाले पंजाबी लोक गायक दिलजान अमृतसर से करतारपुर वापस आ रहे थे इस दौरान जंडियाला गुरु में एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई।
आजकल दिलजान अपने नए प्रोजेक्ट ‘तेरे वर्गे 2’ के लिए जोर शोर से काम कर रहे थे और जल्द ही उनका यह नया गीत रिलीज होने वाला था।
इस दुख की घड़ी में वीकेंड रिपोर्ट परिवार दिलजान के परिवार के साथ हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है और परमपिता परमात्मा से उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने व परिवार को आघत सहने की क्षमता प्रदान करने के लिए प्रार्थना करता है।
टीवी शो सुरक्षेत्र से अपनी पहचान बनाने वाले दिनजान ने संगीत जगत में बहुत जल्दी अपना नाम बनाया अब बॉलीवुड और पंजाबी संगीत जगत में दिलजान हर दिल अजीज रहे। दिलजान की अचानक मौत होने से पंजाबी संगीत जगत को कभी ना पूरा होने वाला नुकसान हुआ है। दिलजान की अचानक हुई मौत ने पूरे संगीत जगत में भूचाल ला दिया है। उनको प्यार करने वाला हर शख्स आज गमज़दा है ।
उनकी अचानक मौत के बाद पंजाबी संगीत जगत में शोक की लहर है हर पंजाबी कलाकार उनके अचानक देहांत पर शोक जता रहा है। पंजाबी गायक फिरोज खान, संगीतकार जस्सी निहालुवाल, मास्टर सलीम, पेजी शाहकोटी, सरदार अली, रोमी रंजन, कुमार लागू, गीतकार जसवीर गुनाचोरियां, कॉमेडियन भोटू शाह सहित संगीत जगत से जुड़े हजारों कलाकारों ने उनके अचानक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------