जालंधर (प्रदीप वर्मा) BMS Fashion Goli Kand : नार्थ विधानसभा हलके के अंतर्गत आते किशनपुरा-लम्मा पिंड चाैक रोड पर कुछ दिन पहले बीएमएस फैशन के मालिक लक्ष्य वर्मा, प्रथम व उसके साथी रूबी द्वारा की गई गुंडागर्दी के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। ये सवाल गुंडागर्दी की शह और पुलिस की कार्रवाई को लेकर हैं। जैसे कि क्या कोई शहर में खुलेआम पिस्ताैलें लहरा सकता है या तो वो क्रिमिनल हो या फिर उसको किसी की शह हो। ये शह राजनीतिक और पैसे दोनों की हो सकती है।
पीडि़त बार-बार पुलिस पर अंगुली उठाते हैं लेकिन इंसाफ नहीं मिलता तो फिर मामला इधर उधर हो जाता है। बताया जाता है कि बीएमएस फैशन के मालिक को किसी राजनेता की शह है और उसी शह के नशे में वह पिस्ताैलें लहराता है जबकि दूसरी पार्टी को इंसाफ दिलाने की बात अंदरखाते एक नेता जी कर रहे हैं जिसकारण मामला दो नेताओं की टस्सल का है। बताया जाता है कि दोनों ही नेता खुद को बाहुबली मानते हैं और एक युवा बाहुबली और दूसरा उसकी उम्र से बड़ा बाहुबली है। अब बाहुबलियों के चक्कर में शहर का माहाैल बीएमएस फैशन के मालिक जैसे लोग कर रहे हैं। वैसे विवाद जमीन का हो या फिर कोई और पुलिस व अदालतें ही सुलझाएंगी लेकिन जब पुलिस भी बाहुबलियों के प्रभाव में आ जाए तो आप क्या कहेंगे। इस बात का उदाहरण हमें उन आरोपों से मिलता है जो पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाए थे।
BMS Fashion Case Update
वारदात वाले दिन पीड़ित महिला के बेटे ने आरोप लगाया था कि उन्होंने पुलिस थाना डिवीजन नंबर-8 में फोन भी किया, लेकिन थाना प्रभारी ने कहा कि वह सुबह आएंगे। परिवार के लोगों ने कहा कि बाद में वह आए भी, लेकिन कोई कार्रवाई किए बिना मौके से लौट गए। उन्होंने घर की दीवार पर लगी गोलियों के निशान भी दिखाए। बाद में मौके पर इलाके एसीपी दमनवीर सिंह भी फोरैंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच के बाद आरोपीयों पर एफआईआर भी दर्ज की गई पर यह कार्यवाही केवल कागजों तक ही सीमित रह गई।
बताया जा रहा है कि आरोपीयों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं जिनमें से एक 420 के मामले में यह हाईकोर्ट से बेल पर चल रहे हैं जबकि दूसरा मामला थाना डविजन न. 6 में 2021 में दर्ज मुकद्दमा नंबर 35 है जो लड़की से छेड़छाड़ का मामला है। अब ऐसे मामलों के आरोपी पुलिस की गरिफ्त से बाहर घुमते रहेंगें तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या होगा। जबकि आरोपीयों के कारोबार लगातार निर्विघ्न चल रहे हैं और पीड़ित परिवार वाले दहशत के साय में जीने को मजबूर हैं। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी आज भी सरेआम घूम रहे हैं और पुलिस उनको किसी दबाब के चलते नहीं पकड़ पा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------