जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : BJP Tickets Final : पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए नॉमिनेशन का काम शुरू हो गया है। अधिकतर राजनीतिक दल अपने उम्मीदवार मैदान में उतार चुके हैं। BJP ने अभी भी पंजाब में 65 में से 35 नामों का ही ऐलान किया है। BJP पहली बार 23 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसके लिए पार्टी को कई इलाकों से उम्मीदवार तलाशने में दिक्कत हो रही है। पार्टी जालंधर जिले में कैंट तथा करतारपुर पर पहली बार चुनाव लड़ रही है।
यह भी पढ़ें : Controversy on Second List – कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर विवाद, राघव चड्डा ने लगाए गंभीर आरोप
इन सीटों पर पहले उसकी सहयोगी पार्टी रही शिरोमणी अकाली दल का उम्मीदवार मैदान में होता था। जालंधर छावनी में पार्टी ने किस उम्मीदवार को मैदान में उतारना है, उसका फैसला कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार जालंधर छावनी से पार्टी के पास वैसे करीब आधा दर्जन दावेदार है जिनमें संजय कालड़ा, अमरजीत अमरी, दीवान अमित अरोड़ा, अमित तनेजा के नाम शामिल हैं। यहां से अकाली दल छोड़ कर आए सरबजीत मक्कड़ का नाम भी लिस्ट में है।
BJP Tickets Final : जालंधर छावनी से मक्कड़ के नाम पर फैसला लगभग तय है। इस सीट पर पार्टी के सर्वे में मक्कड़ का नाम सबसे पहले नंबर पर आया है। खुद संगठन की तरफ से भी सर्वे किया गया है जिसमें मक्कड़ को पहल दिए जाने की सिफारिश की गई है। दूसरी तरफ करतारपुर से भी पार्टी ने जिस चेहरे पर किस्मत आजमानी है, उसे फाइनल कर लिया है। करतारपुर से पार्टी पूर्व मेयर सुरिंदर महे को टिकट देने पर सहमति बन रही है तथा संभावना है कि एक दो दिन में यह घोषणा हो जाएगी।