जालंधर (प्रदीप वर्मा) : BJP-AAP meeting for setting ! महानगर में शनिवार को दो नेताओं की हाईलेवल बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक ये बैठक एक मीडिया प्लेटफार्म के प्रधान के कमरे में हुई लेकिन बैठक में क्या हुआ इसका विवरण तो नहीं मिला लेकिन इनपुट्स जरूर मिले कि इस बैठक में क्या क्या विचार मंथन हुआ। इस बैठक में तीन लोगों ने भाग लिया। जिन लोगों ने इस बैठक में भाग लिया उसमें भाजपा के A और आप के D ने भाग लिया। दोनो नेता अपनी-अपनी पार्ट में अहम पदों पर आसीन हैं और पंजाब के विधान सभा चुनावों में भी इनकी अहम भुमिका रही है और अब हिमाचल चुनावों में भी अहम भुमिकाएं निभा रहे हैं।
इनमें A बस्तीयात क्षेत्र में रहते हैं और भाजपा में रहते हुए मोहिंदर भगत को हराने और आप प्रत्याशी को जिताने में इनका अहम रोल रहा है। बैठक में राजनीति पर चर्चा हुई और फिर चर्चा चाय की चुस्की तक पहुंची। चुस्कियों के दौरान बाहर एक यूनिवर्सिटी की वैन घूमती रही और करीब 1 घंटे से ज्यादा वक्त इस वैन ने कंपनी बाग चौक के आसपास भ्रमण किया।
2 करोड़ वाली गाड़ी पकड़े जाने के बाद उड़ी हवाईयां
BJP-AAP setting in meeting ! : वहीं बैठक के दौरान शाम को खबर आई कि डमटाल में चंडीगढ़ नंबर की एक गाड़ी से 2 करोड़ कैश बरामद हुआ है। खबर आते ही बैठक का माहौल बदल गया। अब माहौल बदला तो दोनों नेताओं के चेहरों की हवाइयां उड़ गईं। अब ये हवाई किधर किधर गई है इसका तो पता नहीं चला लेकिन बैठक ने जालंधर के मीडिया जगत और राजनीति क्षेत्र की सियासत गरमा दी है। हालांकि देररात तक बैठक को लेकर किसी अधिकारी ने मुंह नहीं खोला।
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------