जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट): लंबे समय बाद जेडीए ने लवली यूनिवर्सिटी के पीछे गांव चेहड़ू तथा मेहड़ू में बन रहे अवैध पीजी पर शिकंजा कसा है। इनमें से दर्जनभर पीजी को डिमोलिश करने की कारवाई शुरु की गई है। पुडा के एसडीओ जगबीर सिंह के नेतृत्व में शुरु की गई इस कारवाई दौरान मैनुअल लेबर, पड़ा मालाज़िमों तथा पुलिस मुलाज़िमों ने मिलकर कई पीजी की सीलिंग, दीवारें तथा फर्श में लगी टाईलें उखाड़ दी । जानकारी देते हुए विभाग के एसडीओ जगबीर सिंह ने बताया कि इस मामले में कई शिकायतें मिल रही थी कि यहां अवैध कालोनियों में बिना परमिशन पीजी बनाए जा रहे हैं जिनकी जांच करने के बाद आज कारवाई की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
कारवाई दौरान टीम को किसी भी तरह का विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। इन कालोनियों की भी जांच की जा रही है तथा जल्द ही बिना परमिशन काटी गई अवैध कालोनियों में विभाग की ओर से चेतावनी बोर्ड लगाने का काम भी चालू किया जा रहा हैं ताकि लोग ऐसी नाजायज कालोनियों में प्लाट आदि न खरीदें नहीं तो उनके खिलाफ भी ऐसी ही कारवाई की जा सकती है। फिलहाल इस मामले में अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है तथा जल्द ही बिना परमिशन कालोनी तथा पीजी बनाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की कारवाई की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------