
कपूरथला (वीकैंड रिपोर्ट) : लोकसभा चुनाव के चलते हर एक पार्टी के नेताओं के बीच अदला-बदली हो रही है। नेताओं को अगर अपने पार्टी में टिकट नहीं मिल रही है तो वो दूसरी पार्टी में चले जाते है। इसी दौरान कांग्रेस को बड़ा झटका लग गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि कपूरथला के विधायक राणा गुरजीत सिंह के सगे भतीजे राणा हरदीप दर्जन नेताओं सहित भाजपा में शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इन उक्त नेताओं में कांग्रेस के 3 पूर्व पार्षद नीरज जैन, लखबीर बाजवा व अनमोल ग्रोवर भाजपा में शामिल हुए हैं। इन नेताओं की ज्वाइनिंग भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू के नेतृत्व में हुई है। बता दें कि गत दिनों सुशील रिंकू ने भी आप को झटका दिया था। उन्होंने आप छोड़ भाजपा ज्वाइन की थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











