एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Best Wishes Card Ceremony : एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुभेच्छा कार्ड वितरण का आयोजन किया गया। यह आयोजन +1 तथा +2 की छात्राओं के लिए किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को शुभेच्छा कार्ड वितरित किए तथा परम पिता परमात्मा से उनके उज्ज्वल भविष्य व परीक्षा में सफलता हेतु प्रार्थना की।
यह भी पढ़ें : International Mother Language Day Celebrated : Innocent Hearts में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया
Best Wishes Card Ceremony : वितरित किए गए कार्ड्स को कालेज विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने रीसाइकल्ड पेपर से बनाया था। छात्राओं को मिठाई बांट कर उनका मुंह भी मीठा करवाया गया। इस अवसर पर डीन अकादमिक व स्कूल कोआर्डिनेटर डॉ. सीमा मरवाहा, डीन विद्यार्थी परिषद उर्वशी मिश्रा सहित स्कूल के सारे फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे।