



जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Beat The Heat 2024 Winners : तपती गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के मकसद से वीकैंड रिपोर्ट द्वारा जालंधर के हरलीन वॉटर पार्क में बीट द हीट 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पंजाब के कई मशहूर पंजाबी कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन किया।


इस कार्यक्रम में लोगों ने भी गेम्स खेल कर व पानी में नहाते हूए लाईव म्यूजिक का आनंद लेते हुए खूब मस्ती की। इस दौरान वीकैंड रिपोर्ट द्वारा लक्की ड्रॉ भी नकाले गए जिसमें कई लोगों के न्यू इमेज ब्यूटी सलून द्वारा प्रोयोजित गिफ्ट कूपन भी बांटे गए।


कार्यक्रम की शुरुआत सूफी गायक गुलशन गुलाब द्वारा धार्मिक गीत गा कर की गई इसके बाद गायक डब्स बिल्ला ने अपने गीतों से पानी में नहा रहे लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दौगाना जोड़ी दलवीर शौंकी व गुरविंदर नूर ने चमकीला के गाने गा कर लोगों का दिल जीत लिया।



गायक जीवन ज्योती के यारी पर गीत ने युवकों को खूब नचाया। ईलाही सोहल के संगीत का दर्शकों ने खूब आनंद लिया। इसके बाद गायक सन्नी सलीम ने गीत अजे लथा नईओं अखिंयां दा चा तु थोड़ी देर होर ठहर जा के साथ लोगों का खूब मनोंरजन किया।


भोटू शाह व कविता भल्ला ने लोगों को खूब हंसाया, पंजाबी गायकों ने बांधा समां
इसके बाद कमेडियन भोटू शाह व कविता भल्ला ने लोगों को खूब हंसाया। गायक हरमन शाह नें गीत मापेयां दा कल्ला-कल्ला पुत पट्ट के मरजानी बीजी होगी टिकटॉक ते गाकर युवायों को नाचने पर विवश कर दिया। गायक कप्तान ने लोगों को अपने गीतों के साथ बखूबी इंज्जॉय करवाया। कार्यक्रम में सबसे ज्यादा पंसद किया गया जग्गी सिंह के गीत सानू ते कहना वी नई आंदा को जिसे लोगों ने खूब सराहा।


गायक व कंपोजर जग्गी सिंह ने अपने गीतों से जनता का खूब मनोरंजन किया। जग्गी सिंह के बाद स्टेज पर आए कमेडियन दीपक तीली जिसने लोगों को खूब हंसाया। तीली के बाद एंट्री हुई हास्य कलाकार नीटू शटरां वाला जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ ईक्टठी हो गई। लोगों ने नीटू के साथ खूब सारी तस्वीरें खिंचवाई।


Beat The Heat 2024 Winners : वीकैंड रिपोर्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने संगीत के साथ पानी में खूब मस्ती की व लकी ड्रॉ में ईनाम भी जीते। मौके पर ईनाम जीतने वालों के ईलावा लक्की ड्रॉ विजेताओं के नाम व मोबाईल नंबर यहां प्रकाशित किए जा रहे हैं। अगर आपका नाम व नंबर इसमें है तो आप वीकैंड रिपोर्ट कार्यलय से किसी भी वर्किंग डे में सुबह 11 से 5 बजे के बीच ईनाम प्राप्त कर सकते हैं।


Beat The Heat 2024 Winners : ये हैं लक्की ड्रॉ जीतने वाले लक्की कस्टमर :-
- चेतन्य 70XXXXXX94
- योगराज 86XXXXXX44
- प्रतीक्षा 77XXXXXX86
- गुररुप सिंह 89XXXXXX78
- करण गिल 84XXXXXX92
- धर्मप्रीत 77XXXXXX61
- रिषी सहगल 93XXXXXX03
- जसगुण 94XXXXXX83
- शुभम 86XXXXXX56
- पिंकी 79XXXXXX98
- जसकरण सिंह 99XXXXXX59
- दीपक 78XXXXXX20
- रियान गुप्ता 78XXXXXX00
- प्रभजीत सिंह 94XXXXXX00
- साहिल 83XXXXXX41
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




