जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): बार एसोसिएशन का चुनावी घमासान शुक्रवार सुबह शुरू हो गया। पहली वोट नौ बजे डाली गई और दस बजे तक करीब सौ वकीलों ने अपना मतदान कर दिया था। चुनाव अधिकारी हरदेव सिंह भारज ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते पोलिंग कम होने की संभावना है, लेकिन फिर भी चुनावों को लेकर वकीलों में खासा उत्साह है। सारे प्रत्याशी अपने-अपने साथियों के साथ सुबह ही जुट गए थे।
उन्होंने बताया कि इस साल बार एसोसिएशन के 12 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि शाम साढ़े चार बजे तक वोटिंग होगी और इस दौरान 12.30 से एक बजे तक लंच टाइम होगा। शाम पांच बजे से गिनती शुरू हो जाएगी और करीब आठ बजे बार के प्रधान की घोषणा हो जाएगी।
एडवोकेट भारज ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते एसोसिएशन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। बिना मास्क वोट डालने की अनुमति नहीं होगी और जगह जगह पर सैनिटाइजर पड़े रहेंगे। इसके अलावा शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए भी कहा गया है।
यह आजमा रहे हैं अपनी किस्मत
प्रधान पद के लिए गुरमेल सिंह लिद्दड़, आभा नागर, कपिल बत्रा और प्रभजोत सिंह सिढाना खड़े हुए हैं। वहीं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के लिए जगपाल सिंह धूपर और राम छाबड़ा किस्मत आजमा रहे हैं। सेक्रेटरी पद के लिए संदीप संघा, विशाल परुथी, ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए सुनीता जस्सल हर्ष, विशाल वड़ैच, असिस्टेंट सेक्रेटरी के लिए रविंदर कुमार मुंडेर व संगीता रानी खड़े हुए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------