जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती पर कई धार्मिक सामाजिक व राजनीतिक संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जालंधर में कार्यक्रम के दौरान रौशनी फ्री एजुकेशन ट्रस्ट व ओनेस्ट पंजाब के सदस्यों ने भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बोलते हुए रौशनी फ्री एजुकेशन ट्रस्ट के प्रधान व गांव निहालुवाल के सरपंच जस्सी निहालुवाल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन दलितों के उत्थान में लगा दिया पर आज उनके नाम पर चलने वाली बहुताधिक राजनीतिक पार्टियां दलितों के उत्थान की बजाय अपनी राजनीति चमकाने मात्र में लगी हुई। इस समय देश में दलितों के लिए शिक्षा का अभाव है पर कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। सरकारों को चाहिए कि सबसे पहले शिक्षा को यकीनी बनाया जाए ताकि देश के दलित का सच में उद्धार हो सके।
इस अवसर पर उनके साथ प्रसिद्ध गायक जग्गी सिंह, गगन सभ्रवाल,जसपाल गिल, दुबई से राम लुभाया, ज्योति गिल, मनप्रीत अटवाल, बलवीर निहालुवाल, चन्द, विकी निहालुवाल, सूरज, सहित सैकड़ों लोगों ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------