जालंधर / हरप्रीत कौर : सच्ची सरकार लख दाता दरबार पठानकोट चौंक में बाबा बालक नाथ जी के चैत्र मेले के उपलक्ष में बाबा बालक नाथ जी की वार्षिक चौंकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा बालक नाथ भजन मंडली, लंबा पिंड वालों ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से बाबा जी का गुणगान किया। मंडली का गायक सुरजीत काला ने सर्वप्रथम गणेश वंदना के उपरांत बाबा जी के भजनो का से उपस्थिती को भावविभोर कर दिया।
इसके बाद सांई पम्मे शाह नें अपने हाथों से बनाए बाबा जी के भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसे खास तौरपर संगत-पंगत के नियम के साथ बरताया गया।
इस दौरान बाबा के दरबार के सेवादार साई पम्मे शाह नें सभी आई संगतों का धन्यवाद किया तथा सभी ने बाबा जी का आशिर्वाद दिया।
इस अवसर पर हरजीत सिंह, प्रदीप सिंह, अक्षय कुमार, बलदेल सिंह, करनैल सिंह, विजय कुमार, जसप्रीत सिंह, लवप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, सहित दर्जनो भक्तों ने बाबा का आशिर्वाद लिया।
लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो
https://www.facebook.com/weekendreport/