जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : B.B.A Sem-VI Result : हंस राज महिला महाविद्यालय की बीबीए सेमेस्टर-6 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में टॉप पर रहीं। गौरिका ने 2150 में से 1740 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा गीतांजलि ने 1668 अंक प्राप्त कर छठा स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें : Job Recruitment : सिस सिक्योरिटी इंडिया में भरें जाएंगे सुरक्षा गार्ड/सुपरवाइज़र के 150 पद
B.B.A Sem-VI Result : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा मीनू कोहली व बीनू गुप्ता भी उपस्थित थे।