जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कमिश्नरेट पुलिस (Commissionerate police) जालंधर की तरफ से पहली फरवरी को जे.पी.नगर के व्यापारी की तरफ से हथियारों की नोक पर 5.33 लाख रुपए की हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ़्तार करके उन से .32 बोर पिस्तौल, सात जिंदा और दो खाली कारतूसों के अलावा 3.40 लाख रुपए की लूटी हुई रकम पकडी गई है। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह गुरी (21), बाबी (22) और इंद्रजीत सिंह (19) मिट्ठू बस्ती के तौर पर हुई है।
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते पुलिस कमिश्नर (Police commissioner) जालंधर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जे.पी.नगर के व्यापारी गगन अरोड़ा पर तीन मोटर साइकिल सवार लुटेरों की तरफ से हथियारों की नोक पर पहली फरवरी को शाम 7बजे 5.33 लाख रुपए की लूट की गई। इस सम्बन्ध में व्यापारी की शिकायत पर आई.पी.सी.दी धारा 379 -बी और 25,54 और 59 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
स.भुल्लर ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही कई टीमें जिसमें सी.आई.ए. स्टाफ -1, स्पैशल ऑपरेशन यूनिट और बस्ती बावा खेल पुलिस स्टेशन शामिल थे, का आरोपियों का पता लगाने के लिए गठन किया गया और तकनीकी सहायता से कई सी.सी.टी.वी.कैमरों की जांच की गई। उन्होनें कहा कि जांच के आधार पर सब इंस्पेक्टर हरमिन्दर सिंह के नेतृत्व वाले सी.आई.ए.स्टाफ़ -1 की तरफ से इन में से एक आरोपी गुरप्रीत गुरी को जुडिशियल कंपलैक्स के बाहर गिरफ़्तार किया गया और इसके बाद दूसरे आरोपियों को पुलिस टीमों की तरफ से पकड़ने के लिए उनके घरों के बाहर जाल बिछाया गया।
कमिश्नर पुलिस ने बताया कि दो आरोपी बाबी और इंद्रजीत की तरफ से एफ.जैड बाइक (पी.बी.08 -सी.ऐफ. टी -0343) पर मौके से भागने की कोशिश की गई तो पुलिस ने उनका रास्ता रोका तो अचानक बाबी की तरफ से पुलिस पार्टी पर दो गोलियाँ चलाईं गई और इस से कुछ समय बाद दोनों को पीछा करते हुए न्यू राज नगर के कार्ड बोर्ड फैक्टर के पास से गिरफ़्तार कर लिया गया। उन्होनें बताया कि इन्द्रजीत सिंह को एक ओर पुलिस पार्टी की तरफ से पकड़ा गया। उन्होनें बताया कि पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल में दोनों ख़िलाफ़ कत्ल करने की कोशिश के अंतर्गत एक अलग केस दर्ज किया गया है। भुल्लर ने बताया कि गुरी ख़िलाफ़ पहले ही पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल में अपराधिक मामला दर्ज है और उस के घर से 3.40 लाख रुपए की लूटी हुई राशि पकडी गई।
भुल्लर ने बताया कि इन तीनों दोषियों को गिरफ़्तार करने के अलावा पुलिस करमियों की तरफ से निखिल कुमार से 21 अक्तूबर 2020 को किशनपुरा के मिशन कम्पाऊंड में 80,000 रुपए की गई लूट का भी पर्दाफाश किया गया है और इसमें से बिहार से दो पिस्तौल खरीद करने पर 60000 रुपए खर्च किए जा चुके थे। पुलिस कमिशनर ने बताया कि उनकी तरफ से उन पुलिस कर्मियों को डी.जी.पी. डिस्क अवार्ड के साथ सम्मानित करने के लिए सिफ़ारिश की जायेगी, जिन्होनें इस लूट पाट का पर्दाफाश किया है।