जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Ashok Chopra Death न्यू चोपड़ा ऐजंसी के मालिक आशोक चोपड़ा का शनिवार को निधन हो गया। शक्ति नगर के साथ लगते मोहल्ला इस्लामाबाद में स्वः जोगिंदर पाल चोपड़ा के स्पूत्र अशोक चोपड़ा का शनिवार सुबह (हार्ट अटैक) ह्रदय गति रुक जाने के कारण देहांत हो गया। शस्त्री मार्केट के नजदीक टायरों का व्यपार करने वाले अशोक चोपड़ा लगभग 59 साल के थे। वह अपने पीछे अपनी पत्नी, बेटा-बहु, बेटी व अपनी पोत्र-पोत्र को छोड़ गए हैं। उनके देहांत से परिवार सहित सारे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। श्री चोपड़ा बेहद नेक दिल व समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले व्यक्ति थे।
Ashok Chopra Death – रविवार सुबह 10 बजे हरनामदास पूरा में किया जाएगा अंतिम संस्कार
उनका अंतिम संस्कार रविवार सुबह 10 बजे हरनामदास पूरा शमशान घाट में किया जाएगा। वीकैंड रिपोर्ट परिवार प्रार्थना करता है कि परमपिता प्रमात्मा परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे साथ ही दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे। ओम शांति।
यह भी पढ़े : one time settlement policy – राहत – पंजाब सरकार ने अवैध कालोनियों और निर्माणों के लिए जारी की वन टाइम सैटलमेंट पालिसी, पढ़ें क्या है पूरी पॉलसी
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------