जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था द्वारा एक सप्ताह की ऑनलाइन वर्कशॉप का शुभारम्भ किया गया। इस वर्कशॉप का विषय कोरोना के समय में शान्ति बनाये रखना तथा सफल लीडर कैसे बने था। वर्कशॉप का संचालन आर्ट ऑफ़ लिविंग की फैसिलिटेटर वैशाली पुंज द्वारा किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने उनका स्वागत किया। वैशाली ने छात्राओं को मानसिक तनाव से निपटने के लिए कई उपाय बताये। इस वर्कशॉप के पहले सेशन साइंस तथा कॉमर्स विभागों के अध्यापकों तथा छात्राओं द्वारा अटेंड किये गए। आने वाले सेशन्स में आर्ट्स ग्रुप के अध्यापक तथा छात्राएं भाग लेंगे। कोऑर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया तथा श्रीमती बीनू गुप्ता ने भी कोविड के समय में तनाव से बचने की जरुरत पर ज़ोर दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------