जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Arora Khatri Announced Support to Kalia : जालंधर सैंट्रल हलके के प्रत्याशी और BJP के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने आज कांग्रेस और AAP को बड़ा झटका दिया है। AAP और कांग्रेस का वोट बैंक माने जाते अरोड़ा-खत्री समाज ने BJP के मनोरंजन कालिया को खुला समर्थन देने का ऐलान किया है। अरोड़ा-खत्री समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश अरोड़ा ने कहा है कि सैंट्रल हलके में BJP के मनोरंजन कालिया को पूरा समर्थन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : New Smartcity Ranking – 100 शहरों की नई रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंचा जालंधर
जिससे कालिया की स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है। जालंधर सैंट्रल हलके में रंजीत नगर निवासी देवकीनन्दन ठुकराल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में अरोड़ा-खत्री समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश अरोड़ा के साथ समाज के कई लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान राकेश अरोड़ा ने मनोरंजन कालिया को फूल मालाओं से स्वागत करते हुए ऐलान किया है कि अरोड़ा खत्री समाज पूरी तरह से BJP के साथ है।
Arora Khatri Announced Support to Kalia : मनोरंजन कालिया ने अरोड़ा खत्री समाज का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप लोग BJP को वोट करें, जिससे जालंधर सैंट्रल ही नहीं, पूरे पंजाब में बदलाव होगा। यह बदलाव पंजाब के लिए बड़ा सुखद होने वाला है। इस मौके पर अरोड़ा खत्री समाज के सदस्य मनीष बजाज, देवकीनन्दन ठुकराल, दविंदर अरोड़ा ने कहा कि हम इस बार जालंधर सैंट्रल हलके में बदलाव जरूर लेकर आएंगे। इस मौके पर जरनैल सिंह अरोड़ा, परमजीत सिंह अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह, राजिंदर सिंह पप्पी, सुखजिंदर सिंह हीरा, शेरू अरोड़ा, करण अरोड़ा, राजीव वालिया, गुरबक्श सिंह हैप्पी, मक्खन सिंह भोगल, मंजीत सिंह, सरबजीत सिंह, अमित गुप्ता, सरबजीत सिंह बिट्टू , दर्शन लाल व अन्य सदस्यों ने मनोरंजन कालिया को सिरोपा दे कर समान्नित किया।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------