जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): क्षेत्रीय भर्ती आर. ओ. मुख्यालय (पंजाब और जम्मू – कश्मीर), 04 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक जालंधर द्वारा Army Public School ( Primary Wing ) Ground, Jalandhar Cantt में सेना की भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर, जालंधर, होशियारपुर और तरन तारन जिलों के युवक भाग ले सकते है । मुख्यालय के भर्ती अधिकारी ने बताया कि सर्दी के मौसम व कोरोना से बचाव के लिये भर्ती रैली में प्रवेश प्रात : 7 बजे से दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि भर्ती रैली में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को COVID – 19 से संक्रमित/ लक्षण न होने का certificate जो कि सरकारी अस्पताल के पंजीकृत डाक्टर द्वारा प्रमाणित, जिसमें डाक्टर का नाम, मुहर, पंजीकरण संख्या व हस्ताक्षर हो, भर्ती में आने पर शामिल करना होगा । भर्ती मैदान में अन्दर आने से पहले सभी अभ्यर्थियों की Thermal Screening की जायेगी । गलती होने पर तय किये हुए दिन को दुबारा बुलाया जायेगा, यदि फिर से COVID – 19 के संकेत पाये जाते है तो अभ्यार्थी को रैली में शामिल नहीं किया जायेगा ।
सेना द्वारा अभिभावकों से निवेदन किया गया है कि भर्ती की प्रकिया को सफल बनाने में सहयोग करें तथा अनावश्यक रूप से बच्चों के साथ आकर भीड़ न करें व खुद का भी COVID से बचाव करें ।
इसका Notification भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------