
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Annual Freshers Party – PARICHAY 2023 : इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने रंगों के कैलीडोसकोप में,अपनी वार्षिक फ्रेशर्स पार्टी – परिचय 2023 की मेजबानी की, जिसमें ऐकेडमिक कम्युनिटी के नए सदस्यों का खुले दिल से स्वागत किया गया। समारोह की शुरुआत सम्मानीय गणमान्य व्यक्तियों शैली बौरी, एग्जीक्यूट डायरेक्टर स्कूल्स, अराधना बौरी, एग्जीक्यूट डायरेक्टर कॉलेजिज़, डॉ. पलक गुप्ता बौरी, डायरेक्टर सीएसआर, शर्मीला नाकरा, डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स तथा डॉ. धीरज बनाती, डिप्टी डायरेक्टर एफीलिएशन, प्लानिंग, एंड इंप्लीमेंटेशन के स्वागत के साथ हुई। इसके तुरंत बाद, मेहमानों को दीप प्रज्ज्वलन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया।
Annual Freshers Party – PARICHAY 2023 : विभिन्न स्ट्रीक्स के विद्यार्थियों ने सोलो सोंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस और कोरियोग्राफी के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई जिसके बाद विद्यार्थी एंकरों ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। फ्रेशर्स द्वारा किए गए रैंप वॉक ने सभी का दिल जीत लिया। सभी प्रतिभागियों ने जोश के साथ प्रतिस्पर्धा की। निर्णायकों की भूमिका आईएचएस, लोहारां से नीति भाटिया, पीजीटी साइकोलॉजी एंड सोशियोलॉजी तथा नीलू साही, टीजीटी इंग्लिश द्वारा निभाई गई। विजेताओं को सम्मानीय अतिथियों द्वारा उपाधियों एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। राहुल जैन, डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स एंड कॉलेजिज़ ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











